Advertisment

Regional Industrial Conclave Ujjain: 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में आई 1576 करोड़ की राशि, उज्जैन में CM ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ

Regional Industrial Conclave Ujjain: इन्वेस्टर मीट का CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ, लाड़ली बहनों के खाते में भेजेंगे राशि।

author-image
Preetam Manjhi
Regional Industrial Conclave Ujjain: 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में आई 1576 करोड़ की राशि, उज्जैन में CM ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ

   हाइलाइट्स

  • उज्जैन में CM ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ।
  • 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में आई 1576 करोड़ की राशि।
  • कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल।
Advertisment

Regional Industrial Conclave Ujjain: उज्जैन में आज शुक्रवार से दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन CM डॉ. मोहन यादव ने विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन कर शुभारंभ किया। इसके साथ ही लाड़ली बहनों के खाते में 1576 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, कि मध्यप्रदेश सरकार इस समिट को अलग-अलग क्षेत्रों में जारी रखेगी। उज्जैन से इसकी शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाया जाएगा। आज यहां से उठी मशाल देश और दुनिया में छाएगी। आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा।

आगे CM ने कहा, कि मध्यप्रदेश में 213 यूनिट लगाने के लिए उद्योगपतियों को लैंड अलॉटमेंट लेटर भी दिए। प्रदेश में इन यूनिट्स के जरिए 12170 करोड़ का निवेश होगा। इससे 26 हजार से ज्यादा रोजगार प्राप्त होंगे।

Advertisment

15.35 PM

   MP पहला राज्य, जो देता है 40% सब्सिडी- काश्यप

Regional-Industrial-Conclave-Ujjain

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा, कि मध्यप्रदेश अब भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार है। पूरे देश में सिर्फ मध्यप्रदेश पहला एक ऐसा राज्य है, जो 40% सब्सिडी देता है। इन नीतियों के साथ हम आगे बढ़ेंगे।

15.10 PM

   CM मोहनने की उद्योगपतियों से बात

Regional-Industrial-Conclave-Ujjain

CM ने कॉन्क्लेव में वीडियो कॉल पर इंडस्ट्रियलिस्ट्स से बात की। झाबुआ से इंडस्ट्रियलिस्ट डामोर जुड़े। तो वहीं इंदौर से मंत्री तुलसी सिलावट जुड़े। साथ ही रायसेन के कार्यक्रम से डॉ. प्रभुराम चौधरी ने CM से बात की। देवास से सांसद महेंद्र सोलंकी जुड़े। CM ने झाबुआ से कार्यक्रम में जुड़ीं मंत्री निर्मला भूरिया से बात की।

15.00 PM

   63 यूनिट्स का किया वर्चुअली भूमिपूजन-लोकार्पण

Regional-Industrial-Conclave-Ujjain

CM मोहन यादव ने रिमोट के जरिए 63 यूनिट का वर्चुअली भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इन यूनिट्स के जरिए 10 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावित है। इनसे 17 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

Advertisment

14.55 PM

   PM कुसुम स्कीम के तहत बांटे लेटर ऑफ अवॉर्ड्स

Regional-Industrial-Conclave-Ujjain

CM ने प्रधानमंत्री कुसुम स्कीम के तहत मध्यप्रदेश में स्मॉल हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट्स स्थापित करने वाले डेवलेपर्स को लेटर ऑफ अवॉर्ड्स बांटे।

14.50 PM

  हैंकी ने कहा

Regional-Industrial-Conclave-Ujjain

काउंसलर जनरल ऑफ यूनाइटेड स्टेट माइक हैंकी ने कहा, कि उज्जैन आकर बहुत खुश हूं। मैंने महाकाल मंदिर को देखा। भारत और अमेरिका साथ में ज्यादा मजबूत हैं। दोनों देश 21वीं शताब्दी के चैलेंजेज को मिलकर फेस कर रहे हैं।

14.40 PM

   75 हजारकरोड़ का निवेश करेगा अडाणी एंटरप्राइज 

Regional-Industrial-Conclave-Ujjain

अडाणी एंटरप्राइज के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने कहा, कि अडाणी ग्रुप MP में इन्वेस्ट के लिए उत्साहित है। हम यहां 75 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। 5 हजार करोड़ रुपए की लागत से उज्जैन, इंदौर, भोपाल को मिलाकर महाकाल एक्सप्रेस बनाएंगे।

Advertisment

14. 35 PM

   अग्रवाल ने कहा- MP में इंडस्ट्री के लिए सभी सुविधाएं

Regional-Industrial-Conclave-Ujjain

वीई कमर्शियल के CEO विनोद अग्रवाल ने कहा, कि इंडस्ट्री लगाने के लिए जमीन, पावर, पॉलिटिकल सपोर्ट, गवर्मेंट मशीनरी अवेलेबल होना बहुत जरूरी है। ये सारी सुविधाएं MP में हैं। हमने मध्यप्रदेश में 1985 में पीथमपुर में पहला प्लांट लगाया था। 7 हजार करोड़ रुपए हमने MP में इनवेस्ट किया है। आज यहां हमारे 8 प्लांट हैं।

14.25 PM

   बंसल न्यूज पर बोले CM डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बंसल न्यूज से खास बातचीत में कहा, कि पूरे प्रदेश को नंबर वन का राज्य बनाना है। जो क्षेत्र जिस प्रकार से जाना जाता है, उससे उसके गौरवशाली अतीत जो जोड़कर नए विकास के दरवाजे खोलेंगे। सभी क्षेत्रों में लगातार विकास करेंगे।

13.25 PM

CM डॉ. मोहन यादव ने कहा

सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि जिस आधार पर हमें गाड़ी-घोड़े खरीदना है, तो लाख दो लाख की छूट तो वैसे ही मिलेगी। लेकिन व्यापार, व्यवसाय के माध्यम से उज्जैन की नई दिशा खुलेगी।

Regional-Industrial-Conclave-Ujjain

मध्यप्रदेश प्रदेश इस समिट के माध्यम से ये रीजनल समिट प्रारंभ करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में इसी क्रम में जारी रखेगी। पूरे देश में प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए ये आयोजनों का सिलसिला प्रारंभ हो रहा है।

13.00 PM

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। सिंधिया ने कहा, कि आज गर्व का दिन है। आने वाले दिनों में उज्जैन मिनी बॉम्बे बनेगा।

12.45 PM

कॉन्क्लेव में US के काउंसलर जनरल माइक हैंकी सहित कई अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल होने पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने महाकालेश्वर में दर्शन किए।

मध्यप्रदेश में निवेश के लिए देश-विदेश के प्रतिनिधि और उद्योगपति उज्जैन पहुंचे हैं।

इस कॉन्क्लेव में 800 से ज्यादा इन्वेस्टर्स शामिल होंगे। साथ ही 30 फॉरेन डेलिगेट्स भी सहभागिता करेंगे। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 35 कंपनियों से 74,711 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर सहमति बन गई है।

12.40 PM

   CM मोहन57 प्रोजेक्ट्सकाकरेंगेभूमिपूजन-लोकार्पण

इस कॉन्क्लेव में CM डॉ. मोहन यादव 57 प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। यह प्रोजेक्ट MP के भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत 20 जिलों में हैं। इसको लेकर सरकार का दावा है, कि कॉन्क्लेव से 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आएगा। साथ ही 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

कॉन्क्लेव में बड़े उद्योपतियों को बुलाने और बड़े MOU साइन करने की बजाय सरकार का (Regional Industrial Conclave Ujjain) फोकस है। सरकार ऐसी कंपनियों और इंडिविजुअल इन्वेस्टर को प्राथमिकता दे रही है, जो तुरंत निवेश के लिए तैयार हों।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1763461966247449022

संबंधित खबर:Investor Meet in Ujjain: उज्जैन में 1 और 2 मार्च को इन्वेस्टर मीट, धार्मिक पर्यटन और फिल्म उद्योग पर फोकस, जानें MP में क्या हैं संभावनाएं

   कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे CM मोहन

दोपहर 12 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम।

- रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024

- उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला

- विक्रम सांस्कृतिक पर्व (विक्रमोत्सव) का शुभारंभ

- सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हितलाभ अंतरण।

शाम 7 बजे दशहरा मैदान में उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला का भ्रमण।

शाम 7:35 बजे कालिदास अकादमी में विक्रम सांस्कृतिक पर्व (विक्रमोत्सव) का कार्यक्रम।

रात्रि 8:15 बजे जंतर-मंतर, उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम।

hindi news Bansal News MP news ujjain news CM Mohan Yadav cm ujjain daura investor meet cm mohan yadav to inaugurate investor meet inaugurate investor meet ujjain investor meet ujjain ladli behna rashi trancfer regional industrial conclave ujjain
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें