MP BJP vs Congress: बाबा साहब अंबेडकर को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, अमित शाह को नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए। इसके तत्काल बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, पटवारी बोलने से पहले सोच लें किसके लिए क्या बोल रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस-बीजेपी के प्रदेश प्रमुखों के इन बयानों को लेकर सियासत खूब चली।
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में सोची समझी साजिश के तहत अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर वाली बात कही थी।
कांग्रेस ने 55 साल में बाबा साहब के सम्मान में कुछ नहीं किया
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पटवारी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महू आने से पहले माफी मांगें कि कांग्रेस 55 साल तक सरकार में होने के बाद भी बाबा साहब के सम्मान में कुछ नहीं कर पाई। वीडी शर्मा ने कहा, जीतू पटवारी बोलते समय यह सोच लें कि किसके लिए क्या बोल रहे हैं।
कांग्रेस 27 जनवरी को बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली की तैयारी में जुटी है। वहीं बीजेपी ने 11 जनवरी से 26 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलाया है। इन आयोजन को लेकर शनिवार को जीतू पटवारी और वीडी शर्मा ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेस की।
कांग्रेस ने कहा- बीजेपी को पश्चाताप दिवस मनाना चाहिए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, भाजपा और आरएसएस ने कई बार संविधान बदलने की बात कही और कोशिश भी की। इसलिए उन्हें गौरव दिवस के बजाय पश्चाताप दिवस मनाना चाहिए।
पटवारी ने कहा, कि भाजपा ने विधायक और सांसद जैसे पवित्र पदों को बेचने खरीदने का काम किया है। ऐसे में राहुल गांधी ने संविधान को बचाने के लिए लड़ाई शुरू की है। आरएसएस और बीजेपी ने समय-समय पर आरक्षण पर सवाल उठाए और चुनौती खड़ी की है।
वीडी बोले- झूठ फैलाना और परसेप्शन बनाना कांग्रेस की नीति
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, झूठ फैलाना और परसेप्शन बनाना कांग्रेस की रीति-नीति रही है। इसका जवाब उन्हें जनता ने समय-समय पर दिया है। जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया। बाबा साहब अंबेडकर ने जब नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था तो सदन में उन्हें बोलने तक नहीं दिया गया। संविधान बनाने वाले बाबा साहब को ही इस अभिव्यक्ति के अधिकार से कांग्रेस ने वंचित किया था।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- भाजपा के केवल वोट की राजनीति नहीं की, बल्कि समाज में बाबा साहब और गांधी के विचारों को जमीन पर कैसे उतारा जाए, इसके लिए पार्टी काम करती है।
कांग्रेस का दावा- महू में एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे
जीतू पटवारी ने कहा कि 17 जनवरी तक ब्लॉक, 20 जनवरी तक मंडल की मीटिंग होगी। 25 जनवरी तक संविधान से प्यार करने वाले सभी लोग इसके लिए जुटने की तैयारी करेंगे। एक लाख से अधिक लोग 27 जनवरी को महू में संविधान बचाने के लिए जुटेंगे। इसके लिए जिला और संभाग के प्रभारी नियुक्त बनाए गए हैं।
शिवराज के वादे CM मोहन यादव पूरे नहीं कर रहे
पटवारी ने कहा कि देश के सभी संतों ने एक ही बात कही है कि देश मोहब्बत का है। यही काम कांग्रेस पार्टी कर रही है। जनता ने कांग्रेस को विपक्ष का जनादेश दिया है। हम विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जो वादे किए उन्हें सीएम डॉ. मोहन यादव पूरे नहीं कर रहे हैं।
‘शाह के इस्तीफे तक चलेगी लड़ाई’
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा, कांग्रेस ने देश के गरीब, मजदूर, एससी-एसटी की लड़ाई लड़ने और उनके विकास का काम किया है। बीजेपी देश को तोड़ने के लिए जाति, धर्म के नाम पर बीज बो रही है। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा की यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस्तीफा नहीं दे देते हैं।
सिंघार ने कहा- जनता के साथ कांग्रेस
मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, 27 जनवरी को महू में एक विशाल रैली निकाली जाएगी। सबका सम्मान, सबके अधिकार, सबकी अभिव्यक्ति ही कांग्रेस की राय है। कांग्रेस हमेशा ही आम जनता के साथ खड़ी है और सुख-दुख में उसके साथ है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में आयुष का टेंडर दिलाने के नाम पर 1.25 करोड़ की ठगी: संविदा पर पदस्थ महिला कर्मचारी पर लगे आरोप