दिल्ली। मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक MP Atithi Shikshak NEWS एक बार फिर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने दिल्ली पहुंचे। अतिथि शिक्षकों ने सिंधिया से मुलाकात की। मुलाकात में अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों के बारे में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया। इस दौरान सांसद सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया कि जल्द आप की मांगे पूरी होंगी। गौरतलब है कि अतिथि शिक्षकों ने दिल्ली निवास पर सिंधिया से मुलाकात की।
सिंधिया को उनका पुराना वादा याद दिलाया था
इसके पहले भी जब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 27 दिसंबर को ग्वालियर में अपने आवास पर समर्थकों से मुलाकात कर रहे थे। तभी वहां अतिथि शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल भी उनसे मिलने पहुंचा था। अतिथि शिक्षकों ने सिंधिया को उनका पुराना वादा याद दिलाया था और मांग पत्र भी सौंपा था। मुलाकात के बाद अतिथि शिक्षकों ने मीडिया से बातचीत में कहा, हम सिंधिया जी को उनका वचन याद दिलाने आए थे अभी तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं।
अतिथि शिक्षकों ने कहा था कि सिंधिया जी ने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो वह सड़क पर उतरकर संघर्ष के लिए मजबूर हो जाएंगे। वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, लेकिन अतिथि शिक्षकों की मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई है।