Advertisment

World Beautiful Metro Stations: दुनिया के ये सबसे खूबसूरत मेट्रो स्टेशन! जो है टूरिस्ट स्पॉट से भी ज्यादा खूबसूरत

दुनिया के ऐसे 6 मेट्रो स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इतने ज्यादा खूबसूरत है कि किसी भी पर्यटन स्थल को टक्कर दे सकते हैं.

author-image
Lokesh Rajput
World Beautiful Metro Stations: दुनिया के ये सबसे खूबसूरत मेट्रो स्टेशन! जो है टूरिस्ट स्पॉट से भी ज्यादा खूबसूरत

World Beautiful Metro Stations: छुट्टियों के दौरान हम सभी विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घुमने ज़रूर जाते हैं. उन सभी जगहों की कोई न कोई खास विशेषता भी होती है. जिससे हम उस जगह पर लुत्फ उठाने जाते हैं. लेकिन क्या आप कभी मेट्रो स्टेशन गए हैं? 

Advertisment

ज्यादातर हम सभी मेट्रो स्टेशन घूमने के लिए नहीं बल्कि यात्रा करने के लिए जाते हैं. यात्री भी इसका इस्तेमाल एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए ही करते हैं. 

कई लोगों को मेट्रो के सफर में कोई खास दिलचस्पी नहीं रहती है. इसलिए मेट्रो स्टेशन का भी उतना ज्यादा डेवलपमेंट नहीं किया जाता हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के ऐसे 6 मेट्रो स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इतने ज्यादा खूबसूरत है कि किसी भी पर्यटन स्थल को टक्कर दे सकते हैं.

1. Avtovo Metro Station Russia (Avtovo मेट्रो स्टेशन रूस)

Metro

रूस (Russia) के सेंट पीटर्सबर्ग (Saint Petersburg) में Avtovo मेट्रो स्टेशन (Avtovo Metro Station) की खूबसूरती आपकी आंखें खोल देगी. यह मेट्रो स्टेशन महल की तरह बनाया गया है. 

Advertisment

यह मेट्रो स्टेशन बाहर से एक छोटे संग्रहालय जैसा दिखता है. लेकिन अंदर घुसते ही एक खूबसूरत महल जैसा दिखाई देने लगा जाता है. यहां दीवारों पर सफेद रंग किया गया है. 

चमकदार रोशनी में सराबोर एक झूमर इस मेट्रो स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. साथ ही इस मेट्रो स्टेशन में फोटोग्राफी सख़्त वर्जित है. अगर यहां कोई तस्वीर लेते दिख जाता है, तो भारी जुर्माना भरना पड़ता है.

2. Formosa Boulevard Metro station Taiwan (फॉर्मोसा बुलेवार्ड मेट्रो स्टेशन ताइवान)

Advertisment

metro 1

ताइवान के इस फॉर्मोसा बुलेवार्ड मेट्रो स्टेशन (Formosa Boulevard Metro station) को डोम ऑफ लाइट कहा जाता है. इस मेट्रो स्टेशन की खासियत यह है कि इसे खास तरीके से डिज़ाइन किया गया है. 

इसे इतालवी कलाकार नार्सिसस क्वाग्लियंटा ने डिजाइन किया है. इस स्टेशन को बनाने में चार साल का समय लगा है. इस गुंबद में 4500 से भी ज्यादा रंगीन कांच के पैनल लगे हैं. जिसे जर्मनी से ऑर्डर किया गया है. इस कला को प्रेम और सहनशीलता का संदेश माना जाता है.

3. University Naples Metro Station Italy (इटली का यूनिवर्सिटी नेपल्स मेट्रो स्टेशन)

Advertisment

metro 1

यूनिवर्सिटी मेट्रो स्टेशन (University Naples Metro Station) इटली के नेपल्स (Naples) में स्थित है. इस मेट्रो स्टेशन (Metro Station) की खूबसूरती, रंग और डिजाइन को बदलने का श्रेय न्यूयॉर्क के डिजाइनर करीम राशिद को जाता हैं. मूर्तियों के रूप में स्तंभों, ग्राफिक डिजाइनों को दीवारों और छत पर खूबसूरती से चित्रित किया गया है. इस अनोखी कला ने मेट्रो स्टेशन को एक अलग पहचान दिलाई है.

4. Arts et Métiers metro station paris (पेरिस का आर्ट्स एट मेटियर्स मेट्रो स्टेशन)

metro

इस मेट्रो स्टेशन को पनडुब्बी का आकार दिया गया है. इसका रंग बेहद खूबसूरत है. इस मेट्रो स्टेशन को बेल्जियन कॉमिक के कलाकार फ्रेंकोइस शूटेन द्वारा डिजाइन किया है. यह जूल्स वर्ने के काल्पनिक कार्यों पर आधारित था. इसकी सुंदरता काफी अलग और मनमोहक है. ऐसे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह एक अलग तरह का अनुभव होता है.

5. Washington's Union Station (वाशिंगटन का यूनियन स्टेशन)

metro

इस अमेरिकी स्टेशन का इतिहास बेहद दिलचस्प है. इस स्टेशन को जब तैयार किया जा रहा था, उस समय कैनेडी देश के राष्ट्रपति थे.  उनका मानना था कि स्टेशन सरकारों की गरिमा का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए इसे बहुत ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है.

6. Riyadh Metro Station (सऊदी अरब में रियाद मेट्रो स्टेशन)

metro

सऊदी अरब का यह रियाद मेट्रो स्टेशन (Riyadh Metro Station) दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेशनों में से एक है. यहां सोने की परत चढ़ी दीवारें, विशाल संगमरमर वाले मार्ग के अलावा अंतरिक्ष जैसा डिजाइन स्टेशन का देखा जा सकता है. बता दें कि शुमार ज़ाहा हदीद ने इस स्टेशन को डिजाइन किया है.

ये भी पढ़ें:

Ramdhari Singh Dinkar: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की आज पुण्यतिथि, जानिए क्यों मंदिर में की थी अपनी मौत की कामना

छात्रों का अनोखा कारनामा..! बनाई ऐसी डिवाइस कि सब हुए हैरान, इंदौर का मामला

metro stations Beautiful Metro Stations World Beautiful Metro Stations World Metro Stations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें