भोपाल। Minister Faggan Singh Kulaste : केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते IAS अफसर अनय द्विवेदी से खफा हो गए हैं। जिसके चलते वे सीएम डॉ. मोहन यादव से द्विवेदी की शिकायत करेंगे। इस संबंध में उनका एक वीडियो भी सामने आया है।
फग्गन का आरोप है कि द्विवेदी ने सार्वजनिक रूप से उनके एक रिश्तेदार अधिकारी से बदसलूकी की और इस दौरान उन्होंने कुलस्ते की हार का भी जिक्र किया था। बता दें कि पूरा मामला विद्युत वितरण कंपनी की एक मीटिंग से जुड़ा है।
संबंधित खबर- राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कांग्रेस और राहुल गांधी पर बरसे, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने MP के डिंडौरी पहुंचे
कुलस्ते ने वीडियो में कही ये बात
बता दें कि, इस संबंध में कुलस्ते(Minister Faggan Singh Kulaste) का एक भी वीडियो सामने आया है। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘’कोई भी अधिकारी अगर सार्वजनिक तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता है तो उस पर कार्रवाई होगी। मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात कर शिकायत करूंगा। चुनाव अपनी जगह है। हार-जीत अपनी जगह है। इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।‘’
बंसल न्यूज़ ने पक्ष जानने द्विवेदी को किया कॉल
बंसल न्यूज़ डिजिटल की टीम ने जब IAS अफसर अनय द्विवेदी का पक्ष जानना चाहा है, लेकिन उन्हों कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद हमने उन्हें व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी ओर से कोई रिप्लाई नहीं आया।
ये है पूरा मामला
बता दें कि सोमवार को हुई साप्ताहिक मीटिंग में पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अनय द्विवेदी ने पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर अशोक धुर्वे को फटकार ल गाई थी।
धुर्वे केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते(Minister Faggan Singh Kulaste) के नजदीकी रिश्तेदार हैं। आरोप है कि द्विवेदी ने मीटिंग के दौरान कहा था कि फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हार गए हैं। अब इनकी पोस्टिंग फील्ड में कर देते हैं।
जिसकी जानकारी जब केंद्रीय राज्य मंत्री को मिली, तो उन्होंने नारागी जताते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों को उच्च पदों पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसकी शिकायत सीएम से करेंगे।
ये भी पढ़ें:
CG Politics News: नवा रायपुर में बने नए सरकारी बंगले का मोह, शिफ्ट होने इन माननीयों ने लिखा पत्र
Breathing Phone Lock: अब सांसों को पहचानकर खुलेगा फोन का लॉक, जानिए कैसे