Advertisment

Milestone Colour Codes: क्या आप सड़कों पर लगे इन रंग बिरंगे पत्थरों का मतलब जानते हैं?

Milestone Colour Codes: क्या आप सड़कों पर लगे इन रंग बिरंगे पत्थरों का मतलब जानते हैं? जान लीजिए कहीं मिल न जाए धोखा...Milestone Color Codes: Do you know the meaning of these colorful stones on the road? Know that you can't get cheated anywhere...

author-image
Bansal News
Milestone Colour Codes: क्या आप सड़कों पर लगे इन रंग बिरंगे पत्थरों का मतलब जानते हैं?

Milestone Colour Codes: हाइवे से गुजरते समय आपने शहर की दूरी को दिखाने वाले पत्थर यानि कि, Milestone (संगमील) तो जरूर देखे ही होंगे। आपने ये बात भी गौर की होगी कि, आपकी मंजिल की दूरी बताने वाले इन माइलस्टोन के रंग अलग-अलग होते हैं. यात्रा के दौरान आपने देखा होगा ये पीले, ऑरेंज, काले या फिर किसी और रंग के होते हैं।

Advertisment

इस खास खबर में हम जानेंगे हाइवे पर लगे इन पत्थरों के अलग-अलग रंग क्यों होते हैं..आखिर इन रंगों के अलग होने का मतलब क्या होता है… इस खास खबर में मिलेगी आपके नॉलेज को बढ़ाने वाली जानकारी..तो आइए शुरू करते हैं...

पत्थर में पीले रंग का मतलब

जिस पत्थर के उपर पीले रंग की पट्टी होती हैं उसे यलो माइलस्टोन कहते हैं। हाइवे पर सबसे ज्यादा इसी तरह के माइलस्टोन दिखते हैं। इसे नेशनल हाइवे NATIONAL HIGHWAY यानि कि, राष्ट्रीय राजमार्गो पर लगाया जाता है. ये नेशनल हाइवे ऐसे हाइवे होते हैं जो शहरों और राज्यों को जोड़ते हैं. इन हाइवेस के रखरखाव और प्रबंधन की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है.

ये भी पढ़ें…Janna Jaroori hai: लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय आपकी बेइज्जती न हो,इसलिए जान लीजिए इसके इस फीचर को

Advertisment

ये भी पढ़ें क्यों शराब पीते वक्त चीयर्स बोलकर गिलास टकराते हैं? पार्टी में जाने से पहले कारण जान लीजिए

पत्थर में हरे रंग का मतलब

वहीं ग्रीन रंग GREEN COLOUR के माइलस्टोन इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आप राजकीय राजमार्ग STATE HIGHWAY यानि स्टेट हाइवे पर यात्रा कर रहे हैं. इस रंग के लगे हुए पत्थर वाले हाइवे या सड़क को राज्य  सरकार बनवाती है। इस तरह के हाइवे की जिम्मेदारी राज्य सरकार के हाथ में होती है. यह हाइवे राज्ये में मौजूद एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ता है.

पत्थर में काले रंग, और ब्लू रंग का मतलब

अगर कहीं पर काले रंग BLACK, नीले BLUE स्ट्रिप वाला माइलस्टोरन नजर आता है तो इसका मतलब है कि आप किसी बड़े शहर या जिले में प्रवेश कर रहे हैं. इसका मतलब होता है यह सड़क किसी एक तय जिले या शहर में आती है, जिसके मेंटीनेंस का जिम्मा वहां के शहरी प्रशासन के पास होता है.

Advertisment

पत्थर में नारंगी रंग का मतलब

नारंगी पट्टी ORANGE  वाले माइस्टोकन का प्रयोग गांव की सड़कों के लिए किया जाता है. यह माइल स्टोान बताता है कि आप ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. जैसे- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चिन्ह लिए भी ऑरेंज कलर का प्रयोग किया जाता है.

आपको ये खबर पसंद आई है इसे शेयर करना न भूलें....

ये भी पढ़ें…Janna Jaroori hai: लिफ्ट का इस्तेमाल करते समय आपकी बेइज्जती न हो,इसलिए जान लीजिए इसके इस फीचर को

ये भी पढ़ें क्यों शराब पीते वक्त चीयर्स बोलकर गिलास टकराते हैं? पार्टी में जाने से पहले कारण जान लीजिए

Advertisment

हर रंग कुछ कहता है | Milestone color | Indian Highway | Highway Milestone  Color | - YouTube

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें