Advertisment

Mata Kaushalya Mahotsav: तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का समापन आज, पद्मश्री कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति

Mata Kaushalya Mahotsav छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर Raipur में बीते तीन दिनों से चल रहे माता कौशल्या महोत्सव का आज समापन होने जा रहा है। जिसमें मशहूर सिंहर कैलाश खेर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

author-image
Preeti Dwivedi
Mata Kaushalya Mahotsav: तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का समापन आज, पद्मश्री कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति

रायपुर। Mata Kaushalya Mahotsav:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर Raipur में बीते तीन दिनों से चल रहे माता कौशल्या महोत्सव का आज समापन होने जा रहा है। जिसमें मशहूर सिंहर कैलाश खेर द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। इसमें मानस मंडलियों को सम्मानित किया जाएगा।

Advertisment

PM Modi In MP: पीएम का एमपी दौरा, आज आएंगे रीवा, विंध्यवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

कौशल्या महोत्सव का आज अंतिम दिन Mata Kaushalya Mahotsav: 
आपको बता दें बीते तीन पहले शुरू हुए इस माता कौशल्या महोत्सव का कार्यक्रम आज समाप्त होने जा रहा है। जिसमें अंतिम दिन मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर माता कौशल्या धाम में अपनी प्रस्तुति देने वाले हैं। इतना ही नहीं इसमें स्थानीय मानस मंडली, रायगढ़ और मुंबई के कलाकारों द्वारा भी भक्तिमय प्रस्तुति दी जाएगी। पहली बार आयोजित महोत्सव से चंद्रखुरी गांव के ग्रामीण श्रद्धा भक्ति में सराबोर हो रहे हैं। शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सांस्कृति संध्या पर भक्ती की गंगा बहगी। इतना ही नहीं इसमें सीजी के सीएम भूपेश बघेल शामिल होकर मानस मंडलियों को सम्मानित भी करेंगे।

Hair Care : सफेद बालों को देना है Blackish-Brown रंग, मेहंदी में मिलाएं ये तीन पाउडर, 1 घंटे में चढ़ेगा परमानेंट रंग

Advertisment

दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक — Mata Kaushalya Mahotsav: 
22 अप्रैल से शुरू इस कार्यक्रम में विभिन्न स्व सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिली। इतना ही नहीं महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार मेला, उत्सवों एवं अन्य प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों के अवसर पर स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं के विक्रय एवं प्रचार-प्रसार हेतु को बाजार उपलब्ध ​के उद्देश्य से स्टॉल लगाए गए। माता कौशल्या महोत्सव के मौके पर भी महिला स्व-सहायता द्वारा उत्पादित वस्तुओं को विक्रय के लिए नौ स्टॉल तैयार किए गए हैं, जहां छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है।

Vastu Shastra : बार-बार दूध का गिरना, किस बात का है संकेत

CG Breaking today CG News Mata Kaushalya Mahotsav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें