Lakshadweep Tour Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की हालिया लक्षद्वीप (PM Modi Lakshadweep Visit) यात्रा के बाद मालदीव के एक मंत्री की सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है।
बता दें कि पीएम मोदी पिछले हफ्ते स्नॉर्कलिंग गए और अरब सागर में द्वीपों के अपने रोमांचक अनुभव को साझा किया।
क्या कहा जाहिद रमीज ने
वहीं, पर्यटन क्षेत्र में भारत के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के सदस्य जाहिद रमीज ने भारत पर तंज कसते हुए कहा, “यह कदम बहुत अच्छा है। हालांकि, हमसे कंपटीशन करने का ।
वे हमारी जितनी व्यवस्था कैसे दे पाएंगे? वे इतने साफ-सफाई कैसे रखेंगे? कमरों की बदबू की वजह से कोई नहीं जाएगा।”
मालदीव के नेता क्यों चिढ़े हुए हैं?
प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में लक्षद्वीप गए थे, उनका ये दौरा मालदीव के लिए एक संदेश माना जा रहा है।
चीन के लिए प्यार दिखा रहे मालदीव के राष्ट्रपति पार्टी के मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए ये बताने की कोशिश की है कि हमारे पास भी एक खूबसूरत समुद्र तट है।
संबंधित खबर:
भारत ने मुइज्जू सरकार के सामने उठाया मुद्दा
भारत ने मालदीव की महिला मंत्री मरियम शिउना द्वारा पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर लिए की गई अपमानजनक टिप्पणी का मामला मोहम्मद मुइज्जू सरकार के समक्ष उठाया है. माले में भारतीय उच्चायुक्त ने मंत्री की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है.
मालदीव सरकार ने पीएम मोदी पर अपनी मंत्री की टिप्पणी पर बयान जारी कर कहा है ‘यह उनकी व्यक्तिगत राय है. मंत्री की टिप्पणी मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है’.
मालदीव की होटल इंडस्ट्री पर भी असर
मालदीव और भारत के बीच सोशल मीडिया पर चल रहे इस घमासान का असर मालदीव की होटल इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। मालदीव की सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों की ओर से भारतीयों पर टिप्पणी के बाद वहां होटलों की बुकिंग रद्द होने का दावा किया जा रहा है।
संबंधित खबर:
मालदीव में लक्षद्वीप की भी खूब चर्चा हो रही है। मालदीव के लोग काफी ज्यादा लक्षद्वीप(Lakshadweep Tour) को सर्च कर रहे हैं।
वहीं नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव से आ रही टिप्पणियों के लिए देश की पूर्व अफसर फराह फैजल ने अपने राष्ट्रपति मुइज्जु और विदेश मंत्री मूसा जमीर को घेरा है।
फराह ने कहा है कि मंत्री मूसा जमीर को अपने अधिकारियों को कूटनीति सिखाने की जरूरत है। कुछ सरकारी अधिकारियों को हमारे सबसे करीबी सहयोगियों में से एक भारत पर बहुत ही गैर-पेशेवर तरीके से हमला करते देखना वास्तव में दुखद और शर्मनाक है।
अब सब प्लान कर रहे लक्षद्वीप का
Indian celebrities, including Akshay Kumar, John Abraham and Sachin Tendulkar, appeal to people to explore Indian islands like Lakshwadeep and Sindhudurg.
Akshay Kumar tweets, "Came across comments from prominent public figures from Maldives passing hateful and racist comments… pic.twitter.com/yRgEwQwcVo
— ANI (@ANI) January 7, 2024
ये भी पढ़ें:
रायपुर IAS TRANSFER: पीएम मोदी तक पहुंची IAS तबादलों की बात, विधायाकों को दी नसीहत