Mahakaleshwar Temple Ujjain: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना आते हैं। महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
1500 शिवलिंग को जोड़कर बनाया महाशिवलिंग
अब महाकाल लोक से सटे त्रिवेणी संग्रहालय के पास एक गार्डन में विशाल शिवलिंग तैयार किया गया है। इसका काम अंतिम चरण में है।
यह शिवलिंग छोटे-छोटे 1500 शिवलिंग को जोड़कर बनाया गया है। यह विशाल शिवलिंग दक्षिण मुखी के रूप में तैयार किया गया है।
इस शिवलिंग की खास बात ये है कि इसे लोहे और स्टील से मिलकर बनाया गया है। हर शिवलिंग पर छोटे-छोटे नाग देवता विराजित किए गए हैं।
जब यह बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो इसके पास में शिवजी का डमरू, त्रिशूल और शेषनाग भी होंगे।
संस्कृत विभाग के कलाकारों ने बनाया शिवलिंग
श्री महाकाल लोक के समीप श्री त्रिवेणी संग्रहालय परिसर में 1500 छोटे-छोटे शिवलिंग से भव्य 21 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया है, जिसकी चौड़ाई 18 फिट है जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र भी रहेगा।
श्री महाकाल लोक बनने के बाद रोजाना एक से दो लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। ऐसे में श्री महाकाल लोक की प्रसिद्ध किसी से छुपी हुई नहीं है। अभी तो इसमें रंग रोगन, भव्य विद्युत, साज और फाउंटेन लगाना शेष है।
जल्द ही पूर्ण होने के बाद श्रद्धालु इस अनूठे शिवलिंग के साथ सेल्फी ले सकेंगे। इस अनूठे शिवलिंग को संस्कृत विभाग के कलाकारों द्वारा बनाया गया है।
श्री महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालु अभी से ही अपनी-अपनी आंखों में और मोबाइल में इस अनूठे शिवलिंग को मोबाइल में क्लिक कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: सुखदेव हत्याकांड का MP में विरोध, राजधानी में करणी सेना ने किया चक्काजाम
New Year Travel Tips: इन 5 जगहों पर New Year सेलिब्रेट करने का अलग है मजा, कम बजट में करें इन्जॉय
NCRB Report: सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना के मामले बिहार में, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा
Chattisgarh Neta Pratipaksh: कौन होगा छत्तीसगढ़ में अगला नेता प्रतिपक्ष? लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
MP-CG में कौन होगा अगला CM, इस दिन BJP विधायक दल की बैठक में ऐलान?