Advertisment

MP Niteesh Bharadwaj News: महाभारत के श्रीकृष्ण नितीश भारद्वाज ने IAS पत्नी के खिलाफ की शिकायत

MP Niteesh Bharadwaj News: महाभारत के श्रीकृष्ण नितीश भारद्वाज ने IAS पत्नी के खिलाफ की शिकायत, मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप।

author-image
Preetam Manjhi
MP Niteesh Bharadwaj News: महाभारत के श्रीकृष्ण नितीश भारद्वाज ने IAS पत्नी के खिलाफ की शिकायत

   हाइलाइट्स

  • अभिनेता नितीश भारद्वाज ने पत्नि के खिलाफ की शिकायत।
  • बच्चियों से नहीं मिलने को लेकर की शिकायत।
  • पत्नि पर मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप।
Advertisment

MP Niteesh Bharadwaj News: महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। उनका आरोप है, कि पत्नी जुड़वा बेटियों से नहीं मिलने देती।

आपको बता दें नितीश की पत्नी MP कैडर की IAS हैं। नितीश ने पत्नी स्मिता भारद्वाज पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है। मामले की जांच भोपाल पुलिस कमिश्नर ने एडिशनल DCP शालिनी दीक्षित को जांच सौंपी है।

जानकारी के अनुसार, अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी दोनों बेटियों से 4 साल से नहीं मिलने देने और पहले भोपाल और अब ऊंटी के बोर्डिंग स्कूल से बेटियों का एडमिशन कैंसल कराकर किसी दूसरे स्कूल में पढ़ने की शिकायत की है।

Advertisment

शिकायत में ये भी कहा है, कि अदालत ने बेटियों से मिलने की अनुमति दी है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें पत्नि अपनी दोनों बेटियों से नहीं मिलने दे रही है। फिलहाल बेटियां किस कंडीशन में हैं, इसकी जानकारी भी नहीं दे रही है।

संबंधित खबर:Electoral Bonds Verdict: इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, जानिए कैसे विवादों में आ गया था

   बेटियों को भड़का रहीं स्मिता- नितीश भारद्वाज

शिकायत में कहा है, कि पत्नि मेरे खिलाफ दोनों बेटियों को भड़का रही हैं। मुझे मेरी बेटियों से मिलवाया जाए। नितीश को मुंबई फैमिली कोर्ट ने आदेश दिया है, कि वे (MP Niteesh Bharadwaj News) अपनी दोनों बेटियों से मिल सकते है।

Advertisment

संबंधित खबर:Top Hindi News Today: इलेक्टोरल बॉन्ड पर SC का फैसला आज, भारत ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, महाभारत के “श्रीकृष्ण” नितीश भारद्वाज ने IAS पत्नी के खिलाफ की शिकायत

   क्या है पूरा मामला?

स्मिता भारद्वाज 1992 बैच की IAS अधिकारी हैं, साल 2009 में नीतिश भारद्वाज के साथ उनकी शादी हुई थी। उनके दो बेटियां हैं। दोनों पढ़ाई करती हैं। साल 2019 में मुंबई की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी गई थी। नीतिश का तर्क है, कि सितंबर 2021 से स्मिता बेटियों से बात नहीं करा रही हैं। इतना ही नहीं न तो फोन रिसीव करतीं हैं। व्हाट्सएप पर भी नंबर ब्लॉक कर दिया है। ई-मेल का भी कोई रिस्पांस नहीं मिलता है। किसी भी तरह मेरी बात नहीं हो रही है।

hindi news Bansal News MP news mahabharata's shri krishna mp niteesh bharadwaj nitish bhardwaj complaint nitish bhardwaj wife complaint
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें