Advertisment

शिवपुरी में धर्मांतरण: बेटियों की शादी और 25 हजार रुपये का दिया लालच, 50 से ज्यादा को किया कन्वर्ट, 3 टीचर-पटवारी समेत 5 अरेस्ट

शिवपुरी में धर्मांतरण का बड़ा खेल चल रहा था। 4 सरकारी कर्मचारियों समेत 5 लोग बेटियों की शादी और 25 हजार रुपये का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। 50 लोगों से ज्यादा का धर्म बदलवा चुके थे।

author-image
Rahul Garhwal
Shivpuri teacher patwari Dharm Parivartan case arrested hindi news

Shivpuri Dharm Parivartan: शिवपुरी में बेटियों की शादी और 25 हजार रुपये का लालच देकर 3 टीचर और 1 पटवारी समेत 5 लोग धर्म परिवर्तन करा रहे थे। पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला बदरवास थाना क्षेत्र के घूघला और आसपास के इलाकों का है। आरोपी 50 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके थे।

Advertisment

ST कैटेगरी वालों को निशाना

शिवपुरी में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को लंबे वक्त से निशाना बनाया जा रहा था। SDOP संजय मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

shivpuri dharm parivartan
कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए आरोपी

MP के बाहर भी फैला धर्मांतरण का नेटवर्क

पुलिस ने बताया कि आरोपी संगठित तरीके से धर्म परिवर्तन करा रहे थे और उनका नेटवर्क मध्यप्रदेश के बाहर भी फैला था। आरोपी धर्मांतरण के बदले लोगों से बेटियों की शादी कराने, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, नौकरी दिलाने और 25-25 हजार कैश देने का वादा करते थे। उनकी इन्हीं बातों में आकर कई लोगों ने धर्म बदल लिया।

सरकारी कर्मचारी शामिल

धर्मांतरण कराने वाले आरोपियों में पादरी अम्जी भील के साथ टीचर वीरेन्द्र कुमार तिर्की, अनीता भगत, राजपति बाई तिर्की और पटवारी सुगनचंद उर्फ सुगनशाह पैकरा शामिल हैं। 3 टीचर और एक पटवारी शामिल है। इन्होंने अपने पद-प्रभाव का दुरुपयोग किया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में SIR: पहले फेज में 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार 983 वोटर्स, 8 लाख 65 हजार 832 का नहीं मिला रिकॉर्ड, जानें लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

धर्मांतरण के लिए घरों में बैठकें

पुलिस की जांच में सामने आया है कि बहादुर भील और सोमला भील के घरों में रोज धर्मांतरण के लिए बैठकें होती थीं। लोगों को धर्म परिवर्तन के फायदे बताकर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जाता था। पुलिस ने कहा कि जांच होने पर धर्म बदलने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

छत्तीसगढ़ से जुड़े धर्मांतरण के तार

धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपियों के संपर्क छत्तीसगढ़ के जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर से सामने आए हैं। पुलिस नेटवर्क, फंडिंग और दूसरे सहयोगियों की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि इससे पहले बदरवास क्षेत्र के गुढालडांग गांव में वन भूमि पर बने अवैध चर्च को प्रशासन ने हटा दिया था, जिससे इस इलाके में धर्मांतरण गतिविधियों की आशंका जताई जा रही थी।

Advertisment
Shivpuri conversion Shivpuri teacher patwari conversion Shivpuri teacher patwari conversion arrested Shivpuri Dharm Parivartan Shivpuri teacher patwari Dharm Parivartan Shivpuri teacher patwari Dharm Parivartan arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें