/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/mp-housing-board-2026-01-15-16-16-59.jpg)
MP Housing Board: मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड आवासीय भवन मंगल बिहार धर्मश्री कॉलोनी सागर में अपना नया प्रोजेक्ट लाया है. इस योजना के तहत हाउसिंग बोर्ड सिंगलेक्स मकान दे रहा है, जिसकी संख्या 33 बताई जा रही है.
मकान का भूखण्ड 40 वर्ग मीटर बताया जा रहा है. वहीं, फर्श क्षेत्र 21.32 वर्ग मीटर है. इस योजना की संभावित लागत 1346000 है. इसके अलावा भवन का अनुमानित क्षेत्रफल 25.72 वर्ग मीटर है. खरीद का विकल्प (सेल्फ-फाइनेंसिंग स्कीम) के अंतर्गत आता है. इस योजना के लिए आवेदन पत्र का मूल्य 236 रुपये है और पंजीयन का शुल्क 121000 है. अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते तो आवेदन की करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 है.
योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन
1. व्यक्तिगत विवरण में सबसे पहले अपना नाम भरें.
2. अब पिता या पति का नाम भरें.
3. अगर आपके साथ कोई और आवेदक भी है तो प्रथम संयुक्त आवेदक के नाम में उसे दर्ज करें व उसकी पैन कार्ड डिटेल भी भरें.
4. उसके बाद दूसरे और तीसरे संयुक्त आवेदक का नाम भरें.
5. अब अपना लिंग, जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति, वार्षिक आय, पहचान का प्रमाण, नामांकित व्यक्ति का नाम, आवेदक के साथ संबंध, आरक्षण श्रेणी, आवेदन का स्थान, पैन कार्ड संख्या और आप मप्र के मूल निवासी है या नहीं इस बात की जानकारी दें.
6. उसके बाद अपना पता विवरण और बैंक डिटेल्स भरें.
7. इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें.
मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड (MPHIDB) द्वारा सागर के मंगल बिहार, धर्मश्री कॉलोनी में आवासीय भवन/भूखंड उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण की प्रक्रिया mphidb.mponline.gov.in/Portal/services/HousingBoard/MPHIDBHome.aspx?Type=O के माध्यम से होती है.
आपको MP Housing Board की आधिकारिक वेबसाइट https://mphidb.mponline.gov.in/Portal/services/HousingBoard/Registration.aspx?SchId=540&Type=S&UID=2102 पर जाकर वर्तमान ऑफर और नियम-शर्तें देखनी होगी, क्योंकि मंगल बिहार, धर्मश्री कॉलोनी के भूखंडों के लिए भी पहले आवेदन हो चुके हैं और भविष्य में नई योजनाएं आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: New Tax Regime Zero Tax: 15 लाख सालाना कमाने वालों को नहीं देना पडे़गा टैक्स, जानें कैसे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us