/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/former-mla-rd-prajapati-controversy-2026-01-20-09-56-31.jpg)
Former MLA RD Prajapati Controversy: एससी, एसटी और ओबीसी के संयुक्त महासम्मेलन में कथावाचकों पर दिए पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के बयान ने बवाल मचा दिया है।
पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के बयान को उनके बीजेपी से पूर्व विधायक बेटे राजेश प्रजापति ने औचित्यहीन बताया है। उन्होंने इस बयान को समाज व्यवस्था बिगाड़ने वाली राजनीति बताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि यदि उनके पिता गलत बोलते हैं, तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे।
पिता बीजेपी में थे, तब भी विचारधारा अलग थी
छतरपुर जिले की चांदला सीट से पूर्व बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने पिता के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनके पिता की विचार पूरी तरह व्यक्तिगत हैं। मैं उनके विचारों से सहमत नहीं हूं। पिताजी जब भाजपा में थे, तब भी उनकी विचारधारा अलग थी। मेरी विचारधारा और उनकी सोच में कोई मेल नहीं है।
घर और गांव में नवदुर्गा उत्सव में रखते हैं जवारे
उन्होने कहा कि मैं एक सनातनी परिवार से हूं। आज भी घर और गांव में नवदुर्गा उत्सव में जवारे रखते हैं। उनकी इस तरह की बयानबाजी कर समाज की व्यवस्था को बिगाड़ने वाली राजनीति कर रहे हैं।
पिता से दो साल से बातचीत नहीं हुई, मैं BJP के साथ
पूर्व विधायक राजेश प्रजापति ने बताया कि पिछले दो सालों से उनकी अपने पिता से कोई बातचीत नहीं हुई है। वे पूरी तरह से अपनी बीजेपी के निर्णय के साथ हैं और समाज में कुरीतियों को दूर करने काम सामाजिक संगठनों का है, न कि विवादित टिप्पणियों का।
महासम्मेलन में पूर्व विधायक ने ये दिए थे बयान
दो दिन पहले पूर्व विधायक और संपूर्ण बुंदेलखंड जन जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी प्रजापति ने महासम्मेलन में कथावाचकों पर महिलाओं के अपमान के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था पंडित धीरेंद्र शास्त्री विधवा मां-बहनों को खाली प्लॉट कहते हैं। प्लॉट का मतलब जमीन होता है। जिसे 100 बार खरीदा और बेचा जाता हैं तो, हम भी अपनी मां-बहन को 100 बार बेचेंगे क्या, रजिस्ट्री करवाओंगे क्या। अनिरुद्ध आचार्य कहते हैं, जिस महिलाओं के स्तन बढ़ जाते हैं, उससे पृथ्वी हिलने लगती है। 20 साल, 25 साल की लड़कियां जाती और अपनी जवानी उतारकर आती है। रामभद्राचार्य जी मां-बहनों को वंडरफूल इंस्ट्रूमेंट फॉर इंजॉय कहते हैं... मैं कहता हूं कि तुम भी अपनी इंजॉय वाली मां से पैदा हुए हो ना। इन पर कार्रवाई होना चाहिए, जो हमें कहते हैं कि गोबर खाओ, यूरिन पीओ और ये मलाई खाते हैं। हमको फांसी दी जाए, संतोष वर्मा को आईएस पद से हटाया जाए, लेकिन इससे पहले उन्हें जूते की माला पहनाकर नंगा घुमाया जाए। जो व्यासपीठ से बोलते हैं।
2018 तक BJP से विधायक, फिर सपा में शामिल हुए
छतरपुर की चंदला सीट से आरडी प्रजापति बीजेपी के टिकट पर 2013 में चुनाव जीते। 2018 में उनके बेटे राजेश प्रजापति को मैदान में उतारा गया था, जो 2023 तक विधायक रहे। इस बीच आरडी प्रजापति समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सपा के टिकट पर टीकमगढ़ से 2024 में एमपी चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।
खबर अपडेट की जा रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us