/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/run-bhopal-run-2025-12-06-13-56-49.jpg)
Run Bhopal Run Bhopal Route Diversion: रविवार (7 दिसंबर) की सुबह राजधानी में रन भोपाल रन-2025 का आयोजन टीटी नगर स्टेडियम से शुरू होगा। सुबह 5 बजे से 8:30 बजे तक तीन श्रेणियों में मैराथन दौड़ होगी, जिसमें पांच से छह हजार वॉलेंटियर शामिल रहेंगे। सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए शहर में कई मार्ग सुबह 9:30 बजे तक डायवर्ट रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने मैराथन रूट पर भारी वाहनों और लोक परिवहन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी है।
बता दें, कार्यक्रम में 5000 से 6000 वॉलेंटियर शामिल होंगे। इसका आयोजन सुबह 5 बजे से 8:30 बजे तक चलेगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/run-bhopal-run-1-2025-12-06-13-57-38.jpg)
मैराथन रूट पूरी तरह रहेगा बंद
टीटी नगर स्टेडियम से भारत माता चौराहा होते हुए पूरा स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक क्षेत्र, किलोल पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड और कोहेफिजा तक का पूरा मार्ग आयोजन के दौरान बंद रहेगा। यह वही रूट है जहां प्रतिभागी दौड़ेंगे, इसलिए किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा। ट्रैफिक विभाग ने नागरिकों से सुबह के समय वैकल्पिक सड़कें अपनाने की अपील की है ताकि अनावश्यक भीड़ और बाधा न बने।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/06/run-bhopal-run-2-2025-12-06-13-59-06.jpg)
ये भी पढे़ें- Bhopal GMC Controversy: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में मैगी को लेकर मारपीट, 15 स्टूडेंट्स सस्पेंड
इंदौर रोड और एयरपोर्ट जाने वालों के लिए वैकल्पिक रास्ता
ट्रैफिक पुलिस ने इंदौर रोड या एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहनों के लिए नया रूट तय किया है। इन वाहनों को रोशनपुरा से पुलिस कंट्रोल रूम, लिली चौराहा, तलैया, भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, हमीदिया रोड, भोपाल टॉकीज चौराहा, तीन मोहरा, रॉयल मार्केट और फिर लालघाटी होकर एयरपोर्ट या बैरागढ़ रोड की ओर भेजा जाएगा। इससे मुख्य आयोजन क्षेत्र पर दबाव कम रहेगा और यात्रियों को सुरक्षित मार्ग मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें- MP Vidhansabha: सदन में गूंजा रतलाम के स्कूल में छात्र की खुदकुशी की कोशिश का मामला, शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें