महिला तहसीलदार पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा: सतना में जेल पहुंचा सहायक प्रबंधक, धान खरीदी में धांधली की खुली पोल

सतना जिले में महिला तहसीलदार पर अभद्र टिप्पणी करने और धान खरीदी में अनियमितता बरतने वाले सहायक प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का अभद्र भाषा वाला वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई।

satna tehsildar female officer insult assistant manager arrested paddy procurement scam hindi news zvj

सतना में तहसीलदार पर अभद्र टिप्पणी का मामला, सहायक समिति प्रबंधक गिरफ्तार।

Abusive remarks on female Satna Tehsildar: मध्यप्रदेश के सतना जिले में सरकारी कार्य में बाधा डालने और महिला अधिकारी के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र में व्यापक धांधली और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए सहायक प्रबंधक हरीराम पांडेय ने तहसीलदार प्रज्ञा दुबे के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया था। साथ ही जांच प्रक्रिया का मजाक उड़ाया था। पुलिस ने अभद्र भाषा का वायरल वीडियो पर खुद से संज्ञान लेते हुए आरोपी को नागौद के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

भ्रष्टाचार की पोल खुली तो मर्यादा भूले प्रबंधक

सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवराजपुर सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी के दौरान भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता का बड़ा मामला उजागर हुआ है। तहसीलदार प्रज्ञा दुबे द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के बाद सहायक प्रबंधक हरीराम पांडेय ने न केवल सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि एक महिला अधिकारी के सम्मान को भी ठेस पहुंचाई।

निरीक्षण में सामने आई बड़ी धांधली

पूरा विवाद मंगलवार को शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान शुरू हुआ था। मंगलवार को तहसीलदार प्रज्ञा दुबे ने शिकायतों के आधार पर शिवराजपुर केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वजन में भारी हेराफेरी पाई गई। कच्ची तौल में जहाँ वजन 41 किलो 200 ग्राम था, वहीं सिली हुई बोरियों में यह महज 36 किलो निकला। यानी सीधे तौर पर प्रति बोरी 5 किलो धान की चोरी की जा रही थी। इसके अलावा धान में नमी का स्तर भी मानकों से कहीं अधिक 19 पॉइंट पाया गया। जिसको लेकर सहायक प्रबंधक की अनुपस्थिति को भी गंभीर लापरवाही माना गया था।

ये खबर भी पढ़ें...नए साल की खुशियां मातम में बदलीं: दमोह में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर घायल

तहसीलदार पर अभद्र टिप्पणी, वायरल वीडियो 

तहसीलदार द्वारा कार्रवाई का पंचनामा तैयार किए जाने से सहायक प्रबंधक इस कदर बौखला गए और सार्वजनिक रूप से तहसीलदार के विरुद्ध अभद्र टिप्पणियां शुरू कर दीं। सिंहपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में आरोपी यह कहते हुए जांच को हल्के में ले रहा था कि "मेरा कुछ नहीं होगा... दूर से आई थी तो कुछ तो लिखेगी ही।" साथ ही प्रशासनिक जांच का मजाक उड़ाया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

मामला संज्ञान में आते ही सिंहपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की। पुलिस ने आरोपी हरीराम पांडेय को नागौद तहसील के समीप से घेराबंदी कर हिरासत में लिया। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्य में बाधा और महिला अधिकारियों का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।

ये खबर भी पढ़ें... सिवनी में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, नए साल पर ससुराल जा रहा था परिवार

ये खबर भी पढ़ें... MPPSC प्रीलिम्स 2026 में बड़ा बदलाव: पहली बार होगी निगेटिव मार्किंग, 155 पदों पर होगी भर्ती, जानें नया नियम

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर के भागीरथपुरा कांड पर मचा बवाल: कांग्रेस ने नगर निगम में लगाए 'यमराज-कमलछाप' के पोस्टर, मौत का पानी बांटने का आरोप, प्रशासन ने हटवाए

Assistant Manager Hariram Pandey Case, Satna news, Satna Paddy Procurement Scam, Female Tehsildar Insulted MP, Satna Police, MP News, Indecent remarks on female tehsildar, Corruption in Paddy Purchase, tehsildar Abusive Remark Viral Video, Shivrajpur Cooperative Society, satna Tehsildar Pragya Dubey Satna

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article