Advertisment

नए साल की खुशियां मातम में बदलीं: दमोह में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर घायल

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में गुरुवार शाम एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में जबलपुर निवासी पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author-image
Vikram Jain
damoh car accident husband wife died son injured jabalpur bhopal road hindi news zvj

जबलपुर-भोपाल रोड पर तेंदूखेड़ा के पास नागबाबा क्षेत्र में कार हादसा।

Damoh Car Tree Collision: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। नए साल के पहले दिन गुरुवार शाम को जबलपुर-भोपाल मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में कार सवार वृद्ध पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के लिए रेफर किया गया है।

Advertisment

रहली जा रहा परिवार हादसे का शिकार

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागबाबा के पास गुरुवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जबलपुर के संजीवनी नगर निवासी पाठक परिवार अपनी कार से रहली की ओर जा रहा था, तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

जबलपुर से रहली जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, संजीवनी नगर (जबलपुर) निवासी प्रदीप पाठक (70 वर्ष) अपनी पत्नी अलका पाठक (65 वर्ष) और बेटे प्रमोद के साथ कार से निकले थे। जैसे ही उनकी कार तेंदूखेड़ा से आगे नागबाबा क्षेत्र में पहुंची, चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता

हादसे के समय पास ही कुछ लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। पेड़ से कार की टकराने की आवाज सुनकर वे तुरंत मौके पर पहुंचे। कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों की मदद से घायलों को तुरंत तेंदूखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

Advertisment

पति-पत्नी की मौत, बेटे की हालत गंभीर

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रदीप पाठक और अलका पाठक का परीक्षण किया और उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल बेटे प्रमोद की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घटना को लेकर जांच में जुटी

तेंदूखेड़ा पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा कार के टायर फटने से हुआ, तकनीकी खराबी के कारण या चालक को नींद की झपकी आने की वजह से।

Damoh Car Tree Collision, damoh car accident, damoh news, 

damoh news Damoh Car Tree Collision damoh car accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें