सतना में पुलिस टीम पर हमला: उपद्रवियों ने पथराव कर भगाया, हंगामे पर समझाने पहुंची थी टीम, वीडियो वायरल

(रिपोर्ट: पुष्पराज त्रिपाठी, सतना) Satna Police Team Stone Pelting Video Viral: मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में नशेड़ी उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर ही पथराव शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी जान बचाकर मौके से भागने को मजबूर हुए।

Satna Police Team Stone Pelting Video Viral

रिपोर्ट: पुष्पराज त्रिपाठी, सतना

Satna Police Team Stone Pelting Video Viral: मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर पथराव का मामला सामने आया है।

दरअसल, कोलगवां थाना की पुलिस टीम हनुमान नगर स्थित नई बस्ती में उपद्रवियों को समझाने पहुंची थी, लेकिन नशेड़ी उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर ही पथराव शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी जान बचाकर मौके से भागने को मजबूर हुए। घटना गुरुवार देररात की बताई जा रही है। जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। हालांकि इस हमले में किसी पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है।

नशेड़ियों के हंगामे की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

पुलिस को वार्ड क्रमांक 15 में पानी की टंकी के पास कुछ युवकों द्वारा नशे ही हालत में हंगामा करने की सूचना मिली थी। शुरुआत में दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन नशेड़ियों के उग्र होने पर अतिरिक्त बल बुलाया गया।

ये भी पढ़ें: भोपाल में तेज रफ्तार का कहर: स्कूल जा रही टीचर को बस ने रौंदा, भानपुर में दर्दनाक हादसा, आरोपी ड्राइवर फरार

उपद्रवियों ने पुलिस टीम को चारों ओर से घेरा

एएसआई उमेश पांडेय के नेतृत्व में जब टीम पहुंची, तो गलियों में छिपे करीब एक दर्जन उपद्रवियों ने टीम को घेर लिया। उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर भारी पथराव शुरू कर दिया। 

जान बचाकर बस्ती से बाहर निकली पुलिस टीम

रात की इस पूरी घटना का लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें पुलिस टीम खुद को बचाते हुए इलाके से बाहर निकलते दिखाई दे रही हैं।

सीसीटीवी फुटेज, वीडियो से कर रहे पहचान

पुलिस टीम पर हमले का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: गुना में पुलिस पर अटैक: पेट्रोलिंग टीम पर किया पथराव, आंखों में मिर्च पाउडर झोंका और दौड़ाकर पीटा, 4 पुलिसकर्मी घायल, वाहनों को नुकसान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article