Advertisment

गुना में पुलिस पर अटैक: पेट्रोलिंग टीम पर किया पथराव, आंखों में मिर्च पाउडर झोंका और दौड़ाकर पीटा, 4 पुलिसकर्मी घायल, वाहनों को नुकसान

गुना में पुलिस वालों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मारपीट की। हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वाहनों को नुकसान हुआ है।

author-image
Rahul Garhwal
guna police pitai

Guna Police Attack: चाचौड़ा के मेमनपुर में पेची गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया। 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें बीनागंज अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 2 पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Advertisment

लापता थी युवती, पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट थे परिजन

मेमनपुर गांव की युवती के लापता होने की रिपोर्ट चाचौड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन ने कुछ दिन पहले थाने घेरा था और 2 दिन में युवती का पता लगाने का अल्टीमेटम दिया था। संदेहियों के घर जलाने की चेतावनी दी थी।

पेट्रोलिंग टीम पर टूट पड़ी आक्रोशित भीड़

पेट्रोलिंग पर निकली बीनागंज पुलिस चौकी की टीम का उग्र भीड़ से आमना-सामना हो गया। भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक आरक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

वाहनों में तोड़फोड़

guna car damage
पथराव में गाड़ियां बुरी तरह डैमेज

ग्रामीणों के पथराव में पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को बेहद नुकसान पहुंचा है। कांच टूट गए और वाहन डैमेज हुए हैं।

Advertisment
Guna police attack constable stone pelting hindi news
घायल आरक्षक

युवक का घर जलाने वाले थे युवती के परिजन

प्रेस प्रसंग में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। युवती के परिजन युवक के घर में आग लगाने वाले थे। इसी की रणनीति बनाने के लिए वे मंदिर पर जुटे थे। मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने हमला कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें:शिवपुरी में महान आर्यमन घायल: कार का ब्रेक लगने पर सनरूफ से टकराया सीना, जिला अस्पताल से डिस्चार्ज

लाठियां चलाईं, पत्थर फेंके

युवती के परिजन ने विवाद सुलझाने आए पुलिस वालों पर ही लाठियां चलाईं और पत्थर फेंके। गांव में हालात तनावपूर्ण हो गए। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment
Guna police attack Guna constable attack stone pelting on police in Guna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें