
Guna Police Attack: चाचौड़ा के मेमनपुर में पेची गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया। 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें बीनागंज अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 2 पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
लापता थी युवती, पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट थे परिजन
मेमनपुर गांव की युवती के लापता होने की रिपोर्ट चाचौड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन ने कुछ दिन पहले थाने घेरा था और 2 दिन में युवती का पता लगाने का अल्टीमेटम दिया था। संदेहियों के घर जलाने की चेतावनी दी थी।
पेट्रोलिंग टीम पर टूट पड़ी आक्रोशित भीड़
पेट्रोलिंग पर निकली बीनागंज पुलिस चौकी की टीम का उग्र भीड़ से आमना-सामना हो गया। भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक आरक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
वाहनों में तोड़फोड़
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/guna-car-damage-2026-01-05-23-49-43.jpg)
ग्रामीणों के पथराव में पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को बेहद नुकसान पहुंचा है। कांच टूट गए और वाहन डैमेज हुए हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/guna-police-attack-constable-stone-pelting-hindi-news-2026-01-05-18-51-21.jpg)
युवक का घर जलाने वाले थे युवती के परिजन
प्रेस प्रसंग में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। युवती के परिजन युवक के घर में आग लगाने वाले थे। इसी की रणनीति बनाने के लिए वे मंदिर पर जुटे थे। मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने हमला कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें:शिवपुरी में महान आर्यमन घायल: कार का ब्रेक लगने पर सनरूफ से टकराया सीना, जिला अस्पताल से डिस्चार्ज
लाठियां चलाईं, पत्थर फेंके
युवती के परिजन ने विवाद सुलझाने आए पुलिस वालों पर ही लाठियां चलाईं और पत्थर फेंके। गांव में हालात तनावपूर्ण हो गए। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें