Pench National Park: पेंच नेशनल पार्क में चार शावकों के साथ आई नजर जुगनू बाघिन, सड़क पार करते कैमरे में कैद

सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क से वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।  जंगल सफारी के दौरान सैलानियों को जुगनू नामक एक बाघिन अपने चार नन्हे शावकों के साथ सड़क पार करते हुए नजर आई।

Pench National Park

रिपोर्ट:विनोद यादव, सिवनी

Pench National Park: सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क (Madhya Pradesh Pench National Park) से वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

जंगल सफारी (pench national park safari) के दौरान सैलानियों को जुगनू नामक एक बाघिन अपने चार नन्हे शावकों (Tiger and Boar Rescue) के साथ सड़क पार करते हुए नजर आई। इस मनमोहक दृश्य को देखकर सफारी में मौजूद पर्यटक खुशी से झूम उठे और उन्होंने इस अद्भुत पल को अपने कैमरों में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Pench National Park

ये भी पढ़ें: कूनो से भटके दो चीतों में एक की मौत, आगरा-मुंबई हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, दूसरे की तलाश जारी

हाल ही में जुगनू ने चार शावकों को दिया जन्म

पार्क गाइड के अनुसार, (Jungle Safari) यह बाघिन 'जुगनू' है, जिसने हाल ही में चार शावकों को जन्म दिया है। चारों शावकों को अपनी मां के साथ इतने नजदीक से देखना पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।

वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों का सफलता का प्रमाण

यह सुखद घटना स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि पेंच नेशनल पार्क में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ रहा है, जो वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों की सफलता का प्रमाण है। पार्क प्रबंधन इस बढ़ोतरी को एक सकारात्मक संकेत मान रहा है।

ये भी पढ़ें: रायसेन में वाहन की टक्कर से बाघ घायल, वन विभाग ने रातभर पहरा देकर किया रेस्क्यू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article