मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 4009 पदों पर भर्ती: 20 दिसंबर से आवेदन शुरू, बिना इंटरव्यू होगा सिलेक्शन

MPWZ Recruitment 2025: मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 4009 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया। आवेदन 20 दिसंबर 2025 से 21 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन स्वीकार होंगे। चयन बिना इंटरव्यू, केवल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होगा। 

mpwz-recruitment-2025-apply-online-for-4009-posts hindi news zxc (1)

MP West Zone Electricity Board Recruitment 2025: मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPWZ Recruitment 2025) ने 4009 पदों पर बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह अवसर इंजीनियरिंग, तकनीकी और अन्य विभागों में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से 21 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpwz.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। MP Electricity Board Jobs

यह भर्ती पूरी तरह बिना इंटरव्यू (Direct Recruitment) होगी, जिसमें चयन केवल रिटन परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। भर्ती का परिणाम 15 मई 2026 को जारी किया जाएगा।  MPWZ Vacancy 2025 

mpwz-recruitment-2025-apply-online-for-4009-posts hindi news zxc (2)

वैकेंसी डिटेल्स (MPWZ Vacancy Details 2025)

पद का नामपदों की संख्या
असिस्टेंट इंजीनियर – इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन63
असिस्टेंट इंजीनियर – सिविल20
मैनेजर26
लॉ ऑफिसर04
वेलफेयर ऑफिसर01
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर01
जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन200
जूनियर इंजीनियर – सिविल22
लीगल असिस्टेंट27
टेस्ट असिस्टेंट822
जूनियर स्टेनोग्राफर45
लाइन अटेंडेंट2700
सिविल अटेंडेंट78
कुल पद4009

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (MPWZ Education Qualification 2025)

इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता:

  • B.Tech, BE, Diploma, ITI, 12वीं पास

  • GNM, MSc, MTech, MCA, PG Diploma

  • या समकक्ष डिग्री 

ये भी पढ़ें - भोपाल के 36 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती: ये इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल क्षेत्र होंगे प्रभावित

उम्र सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम उम्र: 18 वर्ष

  • अधिकतम उम्र: 40 वर्ष

  • आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु छूट

ये भी पढ़ें - राजा रघुवंशी हत्याकांड में अपडेट: पत्नी सोनम की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज, कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार

सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process)

  • रिटन टेस्ट

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

नोट: कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

फीस (Application Fee)

  • जनरल / अन्य राज्य के उम्मीदवार: ₹1200

  • EWS / OBC / SC / ST / PH: ₹600 

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में जेट स्ट्रीम हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी: शहडोल में पारा 2.8°C, भोपाल और इंदौर में बढ़ा तापमान

सैलरी (Salary)

  • ₹18,000 से ₹42,700 प्रति माह

  • अन्य भत्ते अलग से

एग्जाम पैटर्न

  • अभी जारी नहीं किया गया है

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)

  1. आधिकारिक वेबसाइट mpwz.co.in पर जाएं

  2. Recruitment सेक्शन चुनें

  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें

  4. मांगी गई जानकारी भरें

  5. जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें

  6. फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें

  7. प्रिंटआउट लेना न भूलें

ये भी पढ़ेंं - यूपी पुलिस में SI–ASI के 537 पदों पर भर्ती:  आवेदन की लास्ट डेट 19 जनवरी, जानें कैसे होगा सेलेक्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article