Advertisment

भोपाल के 36 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती: ये इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल क्षेत्र होंगे प्रभावित

भोपाल के 36 से अधिक इलाकों में मेंटेनेंस के लिए रविवार, 21 दिसंबर 2025 को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। रविवार सुबह 10 बजे से बिजली कटौती शुरू हो जाएगी। शाम करीब 4 बजे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 21 December 2025: भोपाल के 36 से अधिक इलाकों में मेंटेनेंस के लिए रविवार, 21 दिसंबर 2025 को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है।

Advertisment

भोपाल बिजली कंपनी से जारी शटडाउन शेड्यूल के अनुसार, लगभग अधिकांश इलाकों में रविवार सुबह 10 बजे से बिजली कटौती शुरू हो जाएगी। शाम करीब 4 बजे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा। इनमें 20 से अधिक इंडस्ट्रियल इलाकों में छह घंटे और 16 से अधिक क्षेत्रों में दो से ढाई घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।

बिजली कटौती का शेड्यूल

इलाका: रिघिल इलेक्ट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड, मनजीत इंडस्ट्रीज, स्वास्तिक रबर, फिटवेल कॉर्पोरेशन, विश्वकर्मा फैब्रिकेशन, गरिमा इंडस्ट्रीज, अक्षय इंजीनियरिंग, बीएल एंटरप्राइजेज।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: एचएल पासी इंजीनियरिंग, एसके इंडस्ट्रीज, चैंपियन इंजीनियरिंग पार्ट-II, कामिनी अग्रवाल, परफेक्ट पेपर प्रोडक्ट, सीआई ऑटोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

Advertisment

इलाका: अलर्ट इंजीनियरिंग, गुड़गांव बीपीएल, डीके इलेक्ट्रो मैकेनिकल बीपीएल, भोपाल इंजीनियरिंग, कुशल फैब्रिकेटर्स-II, स्टार डेल्टा ट्रांसफार्मर लिमिटेड यूनिट- II भोपाल।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।

इलाका: ठेला रोड, जीएडी चौराहा, मेयो हॉस्पिटल, झिरनो का मंदिर, काला दरवाजा, ताजुल मस्जिद, जीपीओ, एलबीएस हॉस्पिटल।
टाइम: सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक।

इलाका: सुलभ कॉम्प्लेक्स, आलोक धाम, निर्मला देवी गेट, अमर विहार, सीएचसी कोलार, डीके हनी होम्स, वरुण नगर, स्वागत बंगला और निकटतम क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

Advertisment

ये भी पढ़ें: भोपाल 26वां मेट्रो शहर: मोदी ने कहा- एमपी में डबल इंजन सरकार बनने के बाद विकास की गति भी डबल, आम लोग 21 दिसंबर से करेंगे यात्रा

hindi news bhopal news Bhopal Power Cut Bhopal Power Cut 21 December 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें