/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/mp-weather-update-10-2025-12-15-02-25-23.jpg)
MP Weather Update: मप्र में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। अगले 6 दिनों यानी 20 दिसंबर तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम और सतना में दिन में तेज धूप से लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, रात में कड़ाके की ठंड लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के बड़े शहरों में दिन और रात का तापमान स्थिर बना रहेगा।
अगले 6 दिन स्थिर रहेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में दिन का तापमान 26 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रहेगा वहीं रात का ताप मान 9-10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। यानी रात में भी ज्यादा ठंड नहीं सताएगी।
शहरों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/imd-14-dec-2025-12-15-02-21-59.jpg)
पचमढ़ी सबसे कम और खंडवा में सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर रहा
हमेशा की तरह रविवार, 14 दिसंबर को पंचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान 5.2 डिग्री रहा। ठंडक के मामले में दूसरे नंबर पर शहडोल का कल्याणपुर और भोपाल का राजगढ़ रहा। दोनों जगह तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह खंडवा और उज्जैन में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा रहा। खंडवा में 30.1 डिग्री और उज्जैन में 30 डिग्री दर्ज किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें