Advertisment

एमपी में अब सताने लगी ठंड: लगातार पारे में गिरावट से मौसम में ठिठुरन बढ़ी, इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में शीतलहर

मध्यप्रदेश में ठंड ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। रात के तापमान के साथ दिन के टेम्प्रेचर में भी कमी आ रही है। वहीं धूप की तेजी पिछले दो दिन से लगातार कम हो रही है। जिससे अब दिन में भी लोग से ठिठुरने लगे हैं।

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Cold Wave (3)

MP Weather Cold Wave: मध्यप्रदेश में ठंड ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। रात के तापमान के साथ दिन के टेम्प्रेचर में भी कमी आ रही है। वहीं धूप की तेजी पिछले दो दिन से लगातार कम हो रही है। जिससे अब दिन में भी लोग से ठिठुरने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 20 दिसंबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की बात कही जा रही है। इंदौर-भोपाल समेत कुछ जिलों में शीत लहर का प्रकोप शुरू हो गया है। इन शहरों में दिन में रूक-रूक कर हवा चल रही है। जिससे  ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

Advertisment

mp Tempretur 16 Dec

map MP

इन जिलों में शीत लहर का असर

एमपी के भोपाल, रायसेन, इंदौर और शाजापुर जिले मे शीत लहर का प्रभाव देखा गया। वहीं उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान में 2.2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं भोपाल मंदसौर, शाजापुर, कल्याणपुर, राजगढ़, नौगांव और पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। शाजापुर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। वहां तापमान 4.4 डिग्री रहा। 

ये भी पढ़ें: एमपी में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष घोषित: पीसीसी अध्यक्ष पटवारी ने जारी की 780 ब्लॉक प्रेसिंडेंट की सूची

इन शहरों में कोहरा

भोपाल, जबलुपर, ग्वालियर, रीवा, में हल्का कोहरा छाने लगा है। मंगलवार को खजुराहो में घना कोहरा छाया रहा।
भोपाल में अधिकतक पारा 25 डिग्री रहा

Advertisment

भोपाल में अधिकतक पारा 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा।

ये भी पढ़ें:  उज्जैन लैंड पूलिंग योजना रद्द: किसानों के विरोध और नाराजगी के बाद सरकार का फैसला, आदेश जारी

MP Weather Cold Wave
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें