/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/mp-tourism-hotel-theft-2025-12-12-18-40-34.jpg)
MP Tourism Hotel Tansen Residency Theft: मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। ग्वालियर स्थित विभाग के स्वामित्व वाले होटल तानसेन रेजिडेंसी में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है, जिससे टूरिज्म विभाग में हड़कंप मच गया है।
होटल के कमरा नंबर 211 से सोने का हार चोरी हो गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। चोरी गया हार पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक नेता गिर्राज दंडोतिया के दामाद शिवम पलिया के कमरे में रखा था।
टूरिज्म होटल के आधे से ज्यादा कैमरे बंद
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसमें विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। जांच के दौरान पता चला कि होटल के आधे से अधिक सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पड़ाव पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
यह घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है। चोरी की इस घटना ने सरकारी होटलों की सुरक्षा व्यवस्था और टूरिज्म विभाग के प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें