/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/mp-tiger-accident-2025-12-07-16-23-52.jpg)
रायसेन में वाहन की टक्कर से बाघ घायल। उसे रेस्क्यू कर वन विहार भोपाल लाया गया।
MP Tiger Accident: मध्यप्रदेश रायसेन जिले के बाड़ी वन क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अज्ञात वाहन ने देर रात एक बाघ (Tiger) को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाघ घायल (Tiger Accident) हो गया। इसके बाद वन विभाग की टीमों ने पूरी रात मौके पर पहरा दिया ताकि बाघ किसी अन्य खतरे में न पड़े।
घायल बाघ को रेस्क्यू कर वन विहार लाया गया
सुबह होते ही वन बिहार भोपाल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायल बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू कर भोपाल ( वन विहार) ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र रातापानी टाइगर रिजर्व और सिंघोरी अभयारण्य (Sanctuary) से लगा हुआ है, जहां अक्सर बाघों की आवाजाही रहती है।
घटना सिंघोरी अभयारण्य के पीपलवाली क्षेत्र की
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-45 भोपाल-जबलपुर मार्ग के पास जंगलों में बाघ दिखाई देने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। घटना सिंघोरी अभयारण्य के पीपलवाली क्षेत्र की बताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us