एमपी की सड़कों पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का तंज; डिंडौरी में एक महीने पुरानी सड़क उखड़ी, बीजेपी विधायक ने उठाया सवाल

दुबई की सड़कों से तुलना करती रील के जरिए एमपी की सड़कों और नेताओं पर तंज। वीडियो वायरल हुआ, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी घटिया सड़क निर्माण पर सवाल उठाए।

mp news

MP Roads Condition: मध्यप्रदेश की सड़कों की हालत और नेताओं की जवाबदेही एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए बहस के केंद्र में आ गई है। कंटेंट क्रिएटर धर्मेंद्र बिलोटिया की एक रील ने इस मुद्दे को नई हवा दे दी है। दुबई में बनाई गई इस रील में उन्होंने सड़कों की मजबूती दिखाते हुए मध्यप्रदेश की सड़कों पर तंज कसा, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

mp news
धर्मेंद्र बिलोटिया ने दुबई में बनाई गई इस रील में सड़कों की मजबूती दिखाते हुए मध्यप्रदेश की सड़कों पर तंज कसा।

दुबई की सड़कों की एमपी की सड़कों से तुलना

धर्मेंद्र बिलोटिया ने अपनी रील में खुद को नेता के किरदार में दिखाया। उन्होंने दुबई की सड़क को ठोक-बजाकर देखा और कहा कि वहां की सड़क काफी मजबूत है। इसके बाद उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि हमारे यहां की सड़कें इतनी कमजोर होती हैं कि एक महीने के भीतर ही पूरी तरह खराब हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें- JNV Bhopal 2 Child Missing: सिगरेट पीते पकड़े गए थे दोनों स्टूडेंट, कार्रवाई के डर से नवोदय से भागे, 12 दिसंबर के बाद से लौटे नहीं, तलाश जारी

नेताओं पर किया कटाक्ष

रील में धर्मेंद्र ने सड़कों की खराब हालत के लिए नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में पैसा खा लिया जाता है, इसलिए सड़कें टिक नहीं पातीं। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इसे प्रदेश और देश की छवि खराब करने वाला बताया, जबकि कई यूजर्स ने कहा कि धर्मेंद्र ने वही कहा है, जो आम जनता रोज देखती और महसूस करती है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन में 9 साल की बच्ची की हत्या: पड़ोसी ने की रेप की कोशिश, नाकाम रहा तो बोरी में भरकर मोगरी से पीटा

सत्ताधारी विधायक ने भी उठाए सवाल

धर्मेंद्र की रील के वायरल होने के बाद सत्ताधारी दल के विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का एक वीडियो सामने आया। इसमें वे एक महीने पहले बनी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते दिखे। वीडियो में उन्होंने हाथ से सड़क उखाड़कर दिखाया और कहा कि निर्माण इतना घटिया है कि जगह-जगह गिट्टी बाहर निकल रही है।

mp news

डिंडौरी में 1 महीने पुरानी सड़क का डामर उखड़ गया।

ये भी पढ़ें- JNV Bhopal 2 Child Missing: सिगरेट पीते पकड़े गए थे दोनों स्टूडेंट, कार्रवाई के डर से नवोदय से भागे, 12 दिसंबर के बाद से लौटे नहीं, तलाश जारी

पीडब्ल्यूडी मंत्री तक पहुंचेगा मामला

विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने वीडियो में कहा कि सड़क निर्माण में गंभीर लापरवाही हुई है। उन्होंने इस पूरे मामले को पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) के सामने उठाने की बात कही।

ये भी पढ़ें- MP High Court: आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन पर हाईकोर्ट का फैसला, बहादुरी के आधार पर प्रमोशन कानूनी हक नहीं, प्रधान पुलिस आरक्षक की अपील खारिज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article