मंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें बढ़ीं: BJP प्रदेश कार्यालय तलब , संगठन मंत्री ने पूछा- भाई के काले करनामे लेकिन आपको पता ही नहीं ?

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को बीजेपी कार्यालय तलब किया गया। उनके भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों ने मंत्री से बात की और नाराजगी जताई। साथ ही जवाब मांगा है।

MP Minister Pratima Bagri

MP Minister Pratima Bagri: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी उस वक्त विवादों में घिर गईं, जब उनके भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी हाईकमान ने मंत्री को प्रदेश कार्यालय तलब किया। संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे बंद कमरे में पूछताछ कर जवाब मांगे और स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाएं पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं। संगठन की सख्ती के बाद मंत्री प्रतिमा बागरी काफी मायूस  दिखाई दीं।

संगठन पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी

भोपाल बीजेपी कार्यालय में पहले क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल से मंत्री बागरी की करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। इसके बाद प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा से भी बंद कमरे में बातचीत हुई। दोनों पदाधिकारियों ने मंत्री बागरी के भाई अनिल बागरी की गतिविधियों को लेकर नाराजगी जताई और कहा, इस तरह की गतिविधियों से पार्टी और सरकार की छवि पर असर पड़ता है।

मंत्री से भाई की गिरफ्तारी पर जबाव मांगा

सूत्र बताते हैं कि संगठन ने मंत्री बागरी से सवाल किया कि नाक के नीचे इतना कुछ चलता रहा, आपको जानकारी क्यों नहीं थी ? भाई की गिरफ्तारी पर मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा गया। हालांकि, चर्चा में मंत्री प्रतिमा बागरी ने खुद को पूरी तरह निर्दोष बताया और कहा- “भाई के कृत्य से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।” बताते हैं संगठन ने सख्त और अहम निर्देश दिए। अजय जामवाल से मुलाकात के बाद मंत्री बागरी मायूस दिखाई दीं।  

ये भी पढ़ें:  Action Against IAS Santosh Verma: जीएडी ने केंद्र सरकार को भेजा पत्र, IAS अवार्ड वापस लेकर सेवा बर्खास्त करने को कहा

कांग्रेस भी लगातार कर रही सरकार पर हमला

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी मंत्री प्रतिमा बागरी के परिवार से जुड़े लोग ऐसे मामलों में फंसे हैं, जिससे पार्टी की छवि पर असर पड़ रहा है। बीजेपी नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई पर नजर रखे हुए है। वहीं कांग्रेस भी मंत्री बागरी के भाई का नाम गांजा तस्करी केस में आने के बाद से बीजेपी और सरकार पर लगातार हमला कर रही है।

ये भी पढ़ें: भोपाल-इंदौर हाईवे पर बनेगा विक्रमादित्य द्वार: CM मोहन यादव की अपील- मृत्यु भोज और शादी में फालतू खर्च से बचें, बदला इस गांव का नाम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article