/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/bhopal-vikramaditya-dwar-bhoomi-pujan-cm-mohan-yadav-phanda-harihar-nagar-mass-marriage-appeal-hindi-news-zvj-2025-12-13-16-10-42.jpg)
मुख्यमंच्री ने भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर विक्रमादित्य द्वार का भूमिपूजन किया।
Bhopal Vikramaditya Dwar Bhoomi Pujan CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल में कई बड़ी घोषणाएं कीं और समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर विक्रमादित्य द्वार के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया, जो उज्जैन के द्वार जैसा ही भव्य होगा। साथ ही, विधायक रामेश्वर शर्मा की मांग पर फंदा का नाम बदलकर 'हरिहर नगर' करने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर सीएम ने सामाजिक कुरीतियों और अनावश्यक खर्चों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें दिखावे से बचना चाहिए और पैसे को शिक्षा पर खर्च करना चाहिए। उन्होंने अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने का उदाहरण देते हुए कहा कि सबका साथ-सबका विकास केवल बोलने से नहीं, बल्कि करके दिखाने से होता है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना पर कांग्रेस के बयानों की आलोचना की और भोपाल को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने की योजना बताई।
भोपाल-इंदौर हाईवे पर बनेगा भव्य विक्रमादित्य द्वार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल में शासकीय महाराणा प्रताप स्कूल परिसर फंदा में आयोजित कार्यक्रम में विक्रमादित्य द्वार का भूमिपूजन किया। यह द्वार भोपाल को राजा भोज और सम्राट विक्रमादित्य की विरासत से जोड़ेगा। भोपाल की पहचान नवाबों से नहीं, बल्कि राजा भोज से करने के प्रयास के तहत विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में नौ द्वार बनाने की बात कही, जिसमें विक्रमादित्य द्वार पहला होगा। विधायक ने इस दौरान मुख्यमंत्री को गदा भी भेंट की।
सीएम ने विधायक रामेश्वर शर्मा की मांग पर तूमड़ा हाईस्कूल की बिल्डिंग निर्माण के लिए ₹5 करोड़ और फंदा में कॉलेज की बिल्डिंग के लिए भी राशि देने की घोषणा की, साथ ही फंदा का नाम बदलकर हरिहर नगर रखने की घोषणा कर दी।
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/12/Mohan-yadav-2025-12-917a8ea2b19f3c8db7af1b68ef70e162-4x3-464953.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिखावे में नहीं, पैसा शिक्षा पर खर्च करें
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस कार्यक्रम के मंच से सामाजिक सुधार का बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि परिवार में किसी की मृत्यु होने पर या शादी जैसे कार्यक्रमों में अनावश्यक बड़ा खर्च नहीं करना चाहिए।
- मृत्यु भोज पर नसीहत: सीएम ने कहा कि मृत्यु भोज पर बड़ा खर्च करने से फालतू कर्ज होता है। गरीब लोग अक्सर जमीन गिरवी रखकर या कर्ज लेकर ऐसा करते हैं। इसलिए अपनी जमीन बचाकर रखें, यह बुजुर्गों की सौगात है।
- सामूहिक विवाह का आह्वान: उन्होंने शादियों में भी फिजूलखर्ची न करने की सलाह दी और बच्चों की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि उनके बेटे अभिमन्यु और बहू (डॉक्टर इशिता) की शादी की रस्में 30 नवंबर को उज्जैन के सामूहिक सम्मेलन में हुई थीं, जहाँ गरीब और हर वर्ग के बच्चे शादी कर रहे थे। सीएम ने कहा कि जब वह खुद ऐसा कर सकते हैं, तो दूसरों को भी दिखावे से बचना चाहिए। सीएम ने लोगों से संकल्प लेने को कहा कि वे दिखावे से बचें और पैसा बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में खर्च करें।
शर्म आनी चाहिए कांग्रेसियों को....
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर महीने माता-बहनों को 1500 रुपए देकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है, जो कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रहा है। कांग्रेस वाले हर चीज में राजनीति करते हैं, शर्म आना चाहिए।
सीएम ने कहा, "वे (कांग्रेसी) कहते हैं कि पैसा मत दो, ये (माता-बहनें) शराब पी जाती हैं। अरे, शर्म आनी चाहिए कांग्रेसियों को। माता-बहनें तो गंगाजल की तरह पवित्र होती हैं। हम देश, पृथ्वी को माता मानते हैं। हम किसी भी धर्म में अंतर नहीं करते, कांग्रेसी छोटी सोच रखते हैं। " सीएम ने उपस्थित बहनों से चुनाव में ऐसा बटन दबाने को कहा जिससे कांग्रेसियों के होश ठिकाने आ जाएं।
भोपाल बनेगा मेट्रोपॉलिटन सिटी
सीएम ने प्रदेश में विकास की बड़ी योजनाओं पर भी बात की। उन्होंने घोषणा की कि सीहोर, विदिशा, रायसेन, भोपाल और नर्मदापुरम को मिलाकर एक मेट्रोपॉलिटन सिटी (महानगर) बनाया जा रहा है। इसी तरह, इंदौर के आसपास धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर को मिलाकर दूसरा महानगर बनाने की भी योजना बनाई जा रही है।
Bhopal news, Bhopal Vikramaditya Dwar, CM Mohan Yadav, Phanda Renamed Harihar Nagar, Bhopal Phanda news name, samuhik vivah, Ladli Behna Yojana, Congress Criticism, BJP MLA Rameshwar Sharma, Raja Bhoj, Bhopal-Indore Highway Vikramaditya Gate
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें