Advertisment

MP Minister Gautam Tetwal: एमपी सरकार के मंत्री गौतम टेटवाल क्या कह गए ? कागज से पढ़कर भी बोले गलत, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि मैं 3 दिसंबर 1923 को विधायक और आप सबकी की कृपा से 25 दिसंबर 1923 को मंत्री बना।

author-image
BP Shrivastava
MP Minister Gautam Tetwal

MP Minister Gautam Tetwal: मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक कार्यक्रम में अपने विधायक और मंत्री बनने का मंच से जिक्र कर रहे हैं और कह रहे हैं मैं 3 दिसंबर 1923 को विधायक बना और आप सबकी की कृपा से 25 दिसंबर 1923 को मंत्री बना। मंत्री जी यह कागज में पढ़कर कह रहे हैं। अब कांग्रेस ने X पोस्ट पर मंत्रीजी के भाषण पर तंज कसा है और कहा कि  ‘एमपी अजब है, मोहन सरकार के मंत्री गजब हैं। 

Advertisment

3 दिसंबर 1923 को विधायक, 25 दिसंबर 1923 को बने मंत्री !

यहां बता दें जिस बीजेपी विधायक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह कौशल विकास मंत्री गौतम टेटवाल हैं। मंत्री टेटवाल राजगढ़ के सारंगपुर में रविवार को एक भूमि पूजन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा,  ‘3 दिसंबर 1923 को मुझे विधायक बनाया गया। 25 दिसंबर 1923 को आप सबकी कृपा से मुख्यमंत्री ने मुझे मंत्री पद की शपथ दिलाई। मैं साफ कहना चाहता हूं कि ये पदवी सेवा का कार्य मुझे मिला है। हमने मुस्लिम क्षेत्र में भी साफ पानी देने का काम किया है।’ मंत्री जी का यह बयान सबको इसलिए हैरान कर रहा, क्योंकि उन्होंने यह संबोधन कागज में पढ़कर दिया। 

मत पेटी खुलने पर हुई पीड़ा को किया बयां

इस दौरान मंत्री टेटवाल ने चुनाव के दौरान मत पेटी खुलने के दौरान हुई पीड़ा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, एक बात का बहुत दर्द देती है, वो दर्द मैं सहन नहीं कर पाता हूं। जब वोटों की गिनती हो रही थी, तब सारंगपुर से जो वोट निकल रहे थे। तब मुझे दर्द हो रहा था। मैं पिंडारवारी में खड़ा हूं, मेरे बड़े भाईजान यहां बैठे हैं। तुम भी पिंडारे हो और मैं भी पिंडारा हूं। अपने वंशज की पेटी खुली, तब हमें बराबरी का हक मिलता है तो बराबरी का हक देना भी सीखें।’

ये भी पढ़ें: Rewa Train Explosive Seized: ट्रेन से विस्फोटक सामग्री जब्त, उत्तरप्रदेश से लाई जा रही थी, एक महिला गिरफ्तार

Advertisment

कांग्रेस ने कसा तंज

 मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मंत्री टेटवाल के बयान पर तंज कसा है। एमपी कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंत्री के बयान का वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘एमपी अजब है, मोहन सरकार के मंत्री गजब हैं। उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल आजादी से पहले ही चुनाव जीतकर मंत्री बन गए! कागज देखकर भी मंत्री सही नहीं पढ़ पा रहे हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभ्युदय के नाम पर प्रदेश की क्या अधोगति की जा रही है।’

ये भी पढ़ें: Bhopal Bengaliru Extra Flight: भोपाल से बेंगलुरु के लिए चलेगी अतिरिक्त फ्लाइट,19 दिसंबर तक रहेगगी अवेलेबल, जानें शैड्यूल

MP Minister Gautam Tetwal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें