Advertisment

MP Blackbuck Hunt: सागर के जंगल में काले हिरण का शिकार, भोपाल का BHMS डॉक्टर  समेत तीन गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सागर वन मंडल की स्पेशल टीम ने राहतगढ़ के जंगल में काले हिरण का शिकार कर उसके मांस की तस्करी करने वाले रैकेट का खुलासा किया है टीम ने भोपाल के बीएचएमएस डॉक्टर वसीम खान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
BP Shrivastava
MP Blackbuck Hunt (2)

MP Blackbuck Hunt

MP Blackbuck Hunt: मध्यप्रदेश के सागर वन मंडल की स्पेशल टीम ने राहतगढ़ के जंगल में काले हिरण का शिकार कर उसके मांस की तस्करी करने वाले रैकेट का खुलासा किया है। गुरुवार-शुक्रवार देर रात की इस कार्रवाई में टीम ने भोपाल के बीएचएमएस डॉक्टर वसीम खान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

भोपाल से मुंबई सप्लाई होता है हिरण का मांस

वन विभाग ने मौके से 10 किलो काले हिरण का मांस, उसकी खाल, दांत, सागौन की लकड़ी और 22 बोर की मॉडिफाइड गन जब्त की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी हिरण का मांस भोपाल से मुंबई तक सप्लाई करते थे।

वन टीम ने इस तरह शिकारियों का पकड़ा

डीएफओ वरुण यादव के मुताबिक, पुख्ता सूचना मिलने पर सर्च टीम तैयार की गई और देर रात झाड़ियों में छिपकर घेराबंदी की गई। करीब 3 बजे दोनों कारें जंगल से बाहर निकलीं, जिन्हें टीम ने रोककर तलाशी ली। इसी गन से 3 फायर कर मादा काले हिरण को मारा गया था।

मामले में तस्करी नेटवर्क की आशंका

वन विभाग ने सभी आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच जारी है और तस्करी नेटवर्क को लेकर और खुलासे की संभावना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhopal GMC Controversy: भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में मैगी को लेकर मारपीट, 15 स्टूडेंट्स सस्पेंड

वन्यजीव तस्करी के खिलाफ हुआ था एक्शन 

इससे पहले वन्यजीव तस्करी के खिलाफ भोपाल मप्र स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्करी के खिलाफ एक्शन लेते हुए 2 दिसंबर को सिक्किम के लाचुंग से इंटरपोल रेड नोटिस पर वांछित अपराधी यांगचेन लाचुंगपा को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद 3 दिसंबर को उसे गंगटोक कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे मप्र भेजने का आदेश देते हुए ट्रांजिट रिमांड दिया।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, 19 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे, जानें आज के मौसम का हाल

Advertisment
sagar news MP Blackbuck Hunt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें