इंदौर हाईकोर्ट में 20 दिसंबर से शीतकालीन छुट्टियां: डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 24 से अवकाश, नए साल में इस डेट से शुरू होगा कामकाज

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में शीतकालीन छुट्टियों की शुरुआत 20 दिसंबर से हो रही है। हालांकि, औपचारिक रूप से ये छुट्टियां 22 दिसंबर से घोषित की गई हैं, लेकिन 20 दिसंबर शनिवार और 21 दिसंबर रविवार होने के कारण न्यायिक कार्य पहले ही बंद हो जाएगा।

MP High Court Winter Vacation

MP High Court Winter Vacation: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में शीतकालीन छुट्टियों की शुरुआत 20 दिसंबर से हो रही है। हालांकि, औपचारिक रूप से ये छुट्टियां 22 दिसंबर से घोषित की गई हैं, लेकिन 20 दिसंबर शनिवार और 21 दिसंबर रविवार होने के कारण न्यायिक कार्य पहले ही बंद हो जाएगा। हाईकोर्ट में ये छुट्टियां 2 जनवरी तक रहेंगी। इसके बाद 3 जनवरी शनिवार और 4 जनवरी रविवार होने के कारण नए साल में सामान्य कामकाज 5 जनवरी से शुरू होगा।

यहां बता दें, अवकाश के दिनों में हाईकोर्ट में केवल अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई की जाएगी।

जिला कोर्ट में 24 दिसंबर से अवकाश

जिला न्यायालयों में शीतकालीन छुट्टियां 24 दिसंबर से शुरू होंगी। यहां 20 दिसंबर शनिवार और 21 दिसंबर रविवार की सामान्य छुट्टी भी रहेगी, जबकि 22 और 23 दिसंबर को कोर्ट खुला रहेगा। जिला कोर्ट में छुट्टियां 1 जनवरी तक रहेंगी और 2 जनवरी से कामकाज फिर से शुरू होगा। इसके बाद 3 और 4 जनवरी को शनिवार और रविवार की छुट्टी होगी।

ये भी पढ़ें:  प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई: एमपी सरकार ने रखा अपना पक्ष, 6 जनवरी को अगली सुनवाई

2 जनवरी को भी छुट्टी की मांग

स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एनके जैन ने मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर जिला न्यायालयों में 2 जनवरी को भी छुट्टी घोषित करने की मांग की है। अगर यह मांग मान ली जाती है, तो जिला कोर्ट में सामान्य कामकाज 5 जनवरी से ही शुरू होगा।

गौरतलब है कि 12 जनवरी को इंदौर में कई जनहित याचिकाओं समेत अन्य महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई प्रस्तावित है, ऐसे में अधिवक्ताओं और वादकारियों की नजरें कोर्ट प्रशासन के अगले फैसले पर टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें:  MP अजाक्स में राजनीति: IAS संतोष वर्मा ने कहा ऐसे लोगों को पहचानो जो अजाक्स के काम नहीं आए, जब ये रिटायर होकर राजनीति में उतरें तो ध्यान रखना !!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article