/bansal-news/media/media_files/2025/12/19/mp-high-court-2025-12-19-08-33-29.jpg)
mp High court
MP Govt Promotion Reservation: मध्यप्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण से जुड़ी याचिकाओं पर जबलपुर हाईकोर्ट में गुरुवार, 18 दिसंबर को लंबी सुनवाई हुई। मप्र सरकार ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। अगली सुनवाई 6 जनवरी 2026 को होगी।
MP प्रमोशन में आरक्षण विवाद पर सरकार का पक्ष–यह मामला PIL नहीं,हाईकोर्ट के सवालों के घेरे में सरकार#MPNews#PromotionReservation#ReservationDebate#HighCourt#GovernmentStand#LegalNews#PublicInterest#StatePoliticspic.twitter.com/omEQXYfKeX
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 19, 2025
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस संजय सचदेवा की अध्यक्षता वाली डिविजन बेंच के सामने राज्य सरकार ने प्रमोशन प्रक्रिया से संबंधित आंकड़े और स्थिति को स्पष्ट किया। कोर्ट ने कहा कि यह मामला हजारों कर्मचारियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे जल्दी निपटाया जाएगा।
कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से क्या पूछा ?
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से पूछा कि क्या 54 विभागों के 1500 कैडर में किसी का प्रमोशन आरक्षण से प्रभावित हुआ है या नहीं ? याचिकर्ताओं ने वेटरिनरी, पीएचई, मेडिकल एजुकेशन, फॉरेस्ट, उद्यानिकी और मंत्रालय विभागों का उदाहरण देते हुए ऐसा नहीं बताया। लेकिन सरकार ने जरनैल सिंह-2 फैसले का हवाला देते हुए कहा कि प्रतिनिधित्व कैडर के अनुसार होना चाहिए। अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी।
सरकार की ओर से यह दी गई दलील
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में सरकार की ओर से दलील दी गई। याचिकाकर्ता नहीं चाहते प्रमोशन, क्योंकि अनेक याचिकाकर्ता प्रतिनियुक्ति पर हैं। याचिकाओं की प्रचलनशीलता (Prevalence) पर सरकार ने सवाल उठाए। जब प्रमोशन में आरक्षण कानून लागू ही नहीं हुआ तो याचिकाकर्ता प्रमोशन के कानून से कैसे पीड़ित होंगे।
सर्विस मेटर के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के हवाले से सरकार ने तर्क दिया। याचिकाओं को जनहित याचिकाओं की तरह ट्रीट नहीं किया जा सकता है। नियम लागू होने के बाद पीड़ित का व्यक्तिगत रूप से केस का परीक्षण करने का नियम है।
सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सीएस वैद्यनाथन ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि संसद के अलावा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को क्रमीलेयर के संबंध में कानून बनाने का संवैधानिक रूप से अधिकार नहीं है। कोईकोर्ट ने अजाक्स एवं हस्तक्षेपकर्ताओं की ओर से बहस के लिए एक घंटे का समय तय किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी 2026 को होगी।
एमपी में 3 लाख पद खाली
राज्य सरकार के सीनियर वकील सीएस वैद्यनाथन ने जानकारी दी कि प्रदेश में कुल 9.50 लाख पद स्वीकृत हैं। इनमें से 6.45 लाख पदों पर कर्मचारी कार्यरत हैं। प्रमोशन पर रोक के कारण लगभग 3 लाख पद खाली हैं। वर्ग-2 और वर्ग-4 के करीब 2.90 लाख कर्मचारियों का प्रमोशन लम्बे समय से रुका हुआ है।
ये भी पढ़ें: MP डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस: तत्काल औचक निरीक्षण शुरू करें पुलिस के बड़े अधिकारी, CM मोहन यादव के निर्देश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें