Advertisment

MP High Court: पोते की कस्टडी पर विवाद, हाईकोर्ट ने दादा-दादी और बहू को आपसी सुलह का दिया सुझाव

मध्यप्रदेश की जबलपुर हाईकोर्ट ने नाबालिग पोते की कस्टडी को लेकर दादा-दादी और बहू के बीच उपजा विवाद अब तक थमा नहीं है।

author-image
sanjay warude
MP High Court Grandson Custody Case

MP High Court Grandson Custody Case: मध्यप्रदेश की जबलपुर हाईकोर्ट ने नाबालिग पोते की कस्टडी (MP Grandson Custody Case) को लेकर दादा-दादी और बहू के बीच उपजा विवाद अब तक थमा नहीं है। (MP news)

Advertisment

हाईकोर्ट ने अंतरिम व्यवस्था देते हुए दोनों पक्षों को आपसी सहमति से मामला सुलझाने का सुझाव दिया है। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को तय की है। (Hindi news)

अनुकंपा नियुक्ति बाद घर छोड़ने का आरोप

भोपाल (Bhopal news) के गोविंदपुरा निवासी प्रमोद श्रीवास्तव और उनकी पत्नी रंजना श्रीवास्तव ने एसडीएम कोर्ट में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उनके बेटे के देहांत के बाद बहू प्रियंका श्रीवास्तव को अनुकंपा नियुक्ति मिली। बुजुर्ग दंपती ने कहा कि प्रियंका को रेलवे में तृतीय श्रेणी की नौकरी मिलते ही उसने घर छोड़ दिया और पोते को भी साथ ले गई। प्रमोद श्रीवास्तव ने दावा किया कि अनुकंपा नियुक्ति मिलने के बाद से ही बहू प्रियंका श्रीवास्तव उनकी सेवा नहीं कर रही है और उन्होंने पोते की कस्टडी वापस दिलवाने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: Tikamgarh Urea Robbery: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में ट्रक से लूटी यूरिया की बोरियां, वीडियो वायरल

Advertisment

एसडीएम के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती

एसडीएम कोर्ट ने बुजुर्ग दंपती के पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसमें वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम 2007 का हवाला देते हुए प्रियंका को सास-ससुर का ध्यान रखने और पोते को दादा-दादी के साथ रखने का निर्देश दिया गया था। एसडीएम के इसी आदेश को बहू प्रियंका श्रीवास्तव ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। 

कस्टडी दादा-दादी को देने का अधिकार नहीं

प्रियंका की ओर से तर्क दिया गया कि एसडीएम कोर्ट को नाबालिग बच्चे की कस्टडी दादा-दादी को देने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही घरेलू हिंसा का मामला हो जाने के कारण वह सास-ससुर के साथ नहीं रह पा रही है, हालांकि उन्हें उनकी सेवा करने में कोई आपत्ति नहीं है।

ये भी पढ़ें:Indore Constable Suicide: महिला कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड, पति की मौत बाद मिली अनुकंपा नियुक्ति, 3 साल से लिव-इन में थीं

Advertisment

श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में 3 नए चीते छोड़े, प्रदेश में चीतों की संख्या बढ़कर हुईं 32

सीएम मोहन यादव ने चीता वीरा और उसके दो शावकों को जंगल में छोड़ा।

Kuno National Park Cheetah Release: मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में गुरुवार, 4 दिसंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस (International Cheetah Day) पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बाड़े से निकालकर तीन चीतों को खुले जंगल में रिलीज (MP Cheetah Release) किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news bhopal news MP news MP High Court MP High Court Grandson Custody Case MP Grandson Custody Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें