Advertisment

मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग का मिशन 2028: MP में बिजली चोरी रोकने बनेंगे ऊर्जा पुलिस थाने, UP के साथ बिजली का लेन-देन भी प्रस्तावित

मध्यप्रदेश का ऊर्जा विभाग अब गुजरात मॉडल की तर्ज पर ऊर्जा पुलिस की स्थापना से लेकर आईलैंडिंग सिस्टम तक कई बड़े नवाचार करने जा रहा है। उत्तरप्रदेश के साथ बिजली के लेन-देन का प्रस्ताव भी तैयार है।

author-image
sanjay warude
Minister Pradyuman Singh Tomar

MP Energy Department Mission 2028: मध्यप्रदेश सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को आधुनिक और घाटा मुक्त बनाने के लिए आगामी तीन साल का 'रोडमैप' पेश किया है। 

Advertisment

मध्यप्रदेश का ऊर्जा विभाग अब गुजरात मॉडल की तर्ज पर ऊर्जा पुलिस की स्थापना से लेकर आईलैंडिंग सिस्टम तक कई बड़े नवाचार करने जा रहा है। उत्तरप्रदेश के साथ बिजली के लेन-देन का प्रस्ताव भी तैयार है।

MP Energy Department Mission 2028

1. गुजरात की तर्ज पर ऊर्जा पुलिस थाने

बिजली चोरी पर लगाम लगाने और राजस्व घाटे को कम करने के लिए मध्यप्रदेश में ऊर्जा पुलिस की स्थापना की जाएगी। 

सेटअप: इसके लिए पदों के सृजन की स्वीकृति मिल चुकी है।

प्रतिनियुक्ति: पुलिस मुख्यालय (PHQ) से अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लिए जाएंगे।

Advertisment

विशेष विद्युत थाना: प्रदेश के संभाग मुख्यालयों पर विशेष विद्युत थाने स्थापित किए जाएंगे।

फंडिंग: इन थानों का पूरा खर्च बिजली कंपनियां वहन करेंगी।

2. उत्तर प्रदेश के साथ 'एनर्जी एक्सचेंज' बीट प्लान

बैटरी स्टोरेज और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देशय से एमपी सरकार उत्तर प्रदेश के साथ कॉप्लिमेंट्री बेसिस पर काम करेगी।

मैकेनिज्म: इस बीट प्लान के तहत 6 महीने मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश को बिजली देगी और बाकी 6 महीने यूपी से बिजली ली जाएगी। अन्य राज्यों से भी इस तरह के अनुबंध के लिए बातचीत जारी है।

Advertisment

3. आईलैंडिंग प्रोजेक्ट: ब्लैकआउट में भी रोशन रहेंगे शहर

जबलपुर में सफल क्रियान्वयन के बाद अब आईलैंडिंग परियोजना का विस्तार प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में किया जाएगा।

सुरक्षा चक्र: यदि राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर पर ग्रिड फेल (बंद) होती है, तब भी आईलैंडिंग सिस्टम के कारण शहर का नेटवर्क प्रभावित नहीं होगा और बिजली चालू रहेगी।

विस्तार: जबलपुर के बाद अब भोपाल और इंदौर के लिए इस प्रोजेक्ट की DPR (विस्तृत कार्य योजना) तैयार की जा रही है।

Advertisment

4. लक्ष्य और बुनियादी ढांचा

क्षेत्रलक्ष्य / योजनासमय सीमा
बिलिंग एफिशिएंसी78% से बढ़ाकर 90% करनाआगामी 3 वर्ष
AT&C हानियांघाटे को कम कर 11% तक लाना2028-29
स्मार्ट मीटरसरकारी और निजी कनेक्शनों में पूर्ण कवरेज2026-27
सिंहस्थ 2028₹330 करोड़ के बिजली कार्य पूर्ण करनासमय सीमा में
ट्रांसमिशन₹5,000 करोड़ के सुदृढ़ीकरण कार्य3 वर्ष के भीतर

5. उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी

सोलर प्लांट: मुरैना में 660 मेगावॉट के सोलर प्लांट का काम शुरू हो चुका है।

थर्मल पावर: सारणी और चचाई में 660-660 मेगावॉट के दो नए सरकारी जनरेटिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

Advertisment

अवैध कॉलोनी: प्रदेश की अवैध कॉलोनियों में स्थायी बिजली कनेक्शन या सप्लाई का मार्ग तलाश रहे है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर CGST रिश्वत केस: सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा, कार्यालय अधीक्षक की तलाश में टीम

MP energy department MP Energy Department Mission 2028
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें