Advertisment

MP में हजारों कर्मचारियों का नियमितिकरण लंबित: हाईकोर्ट की सरकार को फटकार, जानें 10-15 साल से ज्यादा नौकरी करने वालों को लेकर क्या कहा

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ( जबलपुर) ने कहा कि प्रदेश में हजारों कर्मचारियों को नियमितिरकण लंबित हैं, जबकि 10-15 साल की नौकरी पूरी होने के बाद कर्मचारी को नियमित कर देना चाहिए। कोर्ट ने एक कर्मचारी को 38 साल बाद अवैध बताने वाले शासन के आदेश को खारिज कर दिया।

author-image
BP Shrivastava
MP Employees News

MP Employees News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ( जबलपुर) ने कहा कि प्रदेश में हजारों कर्मचारियों को नियमितिरकण लंबित हैं, जबकि 10-15 साल की नौकरी पूरी होने के बाद कर्मचारी को नियमित कर देना चाहिए। हाईकोर्ट ने यह बात सोमवार, 8 दिसंबर को सरकारी कर्मचारी राकेश चौरसिया की नियुक्ति को 38 साल बाद अवैध बताने वाले शासन के आदेश ( 07 अप्रैल 2025) के खिलाफ अहम फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने शासन के इस आदेश को खारिज कर दिया है। साथ ही राज्य शासन (सरकार) को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि इतनी लंबी सेवा के बाद नियुक्ति को अवैध ठहराना पूरी तरह अनुचित है।

Advertisment

यह फैसला राकेश चौरसिया की तीसरी रिट याचिका पर सुनाया गया, जिसमें हाईकोर्ट ने कर्मचारी को बड़ी राहत दी है।

 हाईकोर्ट की प्रमुख टिप्पणियां

  • 38 साल सेवा के बाद नियुक्ति को अवैध बताना अनुचित।

  • शासन का 07.04.2025 का आदेश रद्द।

  • मुख्य सचिव की नीति और समिति के अनुसार नियमितिकरण पर कार्रवाई करने के निर्देश।

  • कोर्ट ने कहा, 10-15 साल से अधिक सेवा वाले कर्मचारियों का नियमितिकरण सुनिश्चित करें।

  • हजारों कर्मचारियों के लंबित नियमितिकरण मामलों पर हाईकोर्ट ने गंभीर चिंता जताई।

 राज्य शासन को फटकार

हाईकोर्ट ने टिप्पणी में कहा कि सरकार वर्षों से काम कर रहे कर्मचारियों का नियमितिकरण नहीं कर रही, जबकि यह मुख्य सचिव की नीति और समिति की सिफारिशों के खिलाफ है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बढ़ा ठंड का प्रकोप, तीन दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

कर्मचारी राकेश चौरसिया को बड़ी राहत

38 वर्षों से लगातार सेवा देने के बाद जब शासन ने उनकी नियुक्ति को अवैध ठहराने की कोशिश की, तो कोर्ट ने इसे कानूनी रूप से असंगत और प्रशासनिक रूप से अत्यंत अनुचित माना है।

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Decisions: सागर के औद्योगिक क्षेत्र मसवासी ग्रंट को 24 हजार 240 करोड़ का पैकेज, मेडिकल में 1335 नए पदों पर भर्ती, 4-लेन होगा सागर-दमोह रोड

Advertisment

MP Employees News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें