Advertisment

MP Constable Bus Accident: शहडोल में यात्री बस ने पुलिस आरक्षक को कुचला... मौके पर ही मौत, ड्राइवर को हिरासत में लिया

शहडोल में ड्यूटी में तैनात पुलिस आरक्षक महेश पाठक को यात्री बस ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शहडोल बस स्टैंड की है।

author-image
BP Shrivastava
MP Constable Bus Accident

 MP Constable Bus Accident: शहडोल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां ड्यूटी में तैनात पुलिस आरक्षक महेश पाठक को दादू एंड बस सर्विस की यात्री बस ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शहडोल बस स्टैंड परिसर की है।

Advertisment

बस ने आरक्षक को सामने से टक्कर मारी

यह बस ब्यौहारी से यात्रियों को लेकर शहडोल बस स्टैंड की ओर आ रही थी, तभी एंट्री के दौरान बस क्रमांक MP-18-P-0455 ने सामने से आरक्षक महेश पाठक को कुचल दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

shehdol-constable-deah
शहडोल में यात्री बस की चपेट में आने से आरक्षक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:  MP Naxals Surrender: बालाघाट में 77 लाख के इनामी कबीर ने डाले हथियार, 4 महिला समेत 10 नक्सलियों का सरेंडर

दादू एंड बस सर्विस की बस से हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड में ड्यूटी करते समय आरक्षक को संभलने का मौका भी नहीं मिला। घटना के बाद बस स्टैंड पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस मौजूद रही।

Advertisment

दादू एंड बस सर्विस पहले भी विवादों में रही है। बिना परमिट के बस संचालन को लेकर हाल ही में इस कंपनी पर कार्रवाई भी हुई थी, फिर भी उसकी बसें सड़कों पर दौड़ती रही थीं।

पुलिस घटना की जांच में जुटी है और बस की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें: MP Tiger Accident: रायसेन में वाहन की टक्कर से बाघ घायल, वन विभाग ने रातभर पहरा देकर किया रेस्क्यू

Shahdol news MP Constable Bus Accident Constable Bus Acciden
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें