/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/mp-constable-bus-accident-2025-12-07-17-44-31.jpg)
MP Constable Bus Accident: शहडोल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां ड्यूटी में तैनात पुलिस आरक्षक महेश पाठक को दादू एंड बस सर्विस की यात्री बस ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शहडोल बस स्टैंड परिसर की है।
बस ने आरक्षक को सामने से टक्कर मारी
यह बस ब्यौहारी से यात्रियों को लेकर शहडोल बस स्टैंड की ओर आ रही थी, तभी एंट्री के दौरान बस क्रमांक MP-18-P-0455 ने सामने से आरक्षक महेश पाठक को कुचल दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/shehdol-constable-deah-2025-12-07-18-01-08.jpg)
ये भी पढ़ें: MP Naxals Surrender: बालाघाट में 77 लाख के इनामी कबीर ने डाले हथियार, 4 महिला समेत 10 नक्सलियों का सरेंडर
दादू एंड बस सर्विस की बस से हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस स्टैंड में ड्यूटी करते समय आरक्षक को संभलने का मौका भी नहीं मिला। घटना के बाद बस स्टैंड पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस मौजूद रही।
दादू एंड बस सर्विस पहले भी विवादों में रही है। बिना परमिट के बस संचालन को लेकर हाल ही में इस कंपनी पर कार्रवाई भी हुई थी, फिर भी उसकी बसें सड़कों पर दौड़ती रही थीं।
पुलिस घटना की जांच में जुटी है और बस की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें: MP Tiger Accident: रायसेन में वाहन की टक्कर से बाघ घायल, वन विभाग ने रातभर पहरा देकर किया रेस्क्यू
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें