/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/mp-congress-appointment-2025-11-29-21-09-03.jpg)
MP Congress Appointment: मध्य प्रदेश कांग्रेस में जीतू पटवारी (Jeetu Ptwari) द्वारा की गई नियुक्तियों को रद्द करने वाले प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Choudhary) ने हरी झंडी दे दी है। हालांकि, इस लिस्ट में पद में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिसे पटवारी ने जिला संगठन मंत्री बनाया था, उसे अब नई सूची में संगठन महासचिव का पद दिया गया है। साथ ही लिस्ट में कुछ नए नाम और जोड़े गए हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/latter-2025-11-29-21-14-21.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/cpongress-list-2025-11-29-21-15-27.jpg)
प्रदेश कांग्रेस की कलह पर लगेगा विराम
दरअसल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 25 नवंबर को संगठन कार्यों में सहयोग के लिए उमरिया, जबलपुर शहर, राजगढ़, धार और उज्जैन शहर में जिला संगठन मंत्रियों की नियुक्ति की थी। लेकिन दो दिन बाद यानी 27 नवंबर को प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। आदेश में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने लिखा कि भविष्य में कोई भी नियुक्ति करने से पहले इसकी इजाजत ली जाए और फिर उसके बाद नियुक्ति की जाए।
इसके बाद प्रदेश कांग्रेस में एक तरह से पीसीसी चीफ के बजूद को लेकर सरगर्मियां तेज हो गईं थीं। तरह-तरह की अनुमान, अफवाह को दौर जारी था। चार दिन बाद पीसीसी चीफ पटवारी द्वारा नई नियुक्तियों करने से इन चर्चाओं पर कुछ विराम लगेगा।
ये भी पढ़ें: Bhopal SIR: भोपाल नगर निगम के 75 इंजीनियर को बनाया BLO सहायक, कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, जानें क्यों लिया यह फैसला
एक दिन बाद प्रदेश प्रभारी ने दी हरी झंडी
इसके बाद PCC चीफ जीतू पटवारी ने 28 नवंबर को उन्हीं नेताओं के नाम संगठन महासचिव के लिए भेजे, जिन्हें प्रदेश प्रभारी चौधरी ने रद्द कर दिया था। साथ ही कुछ नए नाम भी भेजकर इनकी नियुक्ति की अनुमति मांगी। जिसे चौधरी ने 29 नवंबर को मान्य किया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें