/bansal-news/media/media_files/2025/11/29/bhopal-sir-2025-11-29-20-05-30.jpg)
Bhopal SIR: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। जिसकी जांच के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार, 29 नवंबर को फील्ड में पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान उन्हें मतदाता सूची में कई संदिग्ध प्रविष्टियां देखने को मिलीं, जिन पर BLO स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।
भोपाल में SIR: नरेला पोलिंग स्टेशन पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, मकान नंबर 70 पर वोटर लिस्ट में 30 नाम, घर में कोई नहीं#SIRUpdate#DigvijaySingh#BhopalNews#PollingStation#VoterList#mpnews#narelapollingstation@digvijaya_28@INCMP@INCIndia@UmangSingharpic.twitter.com/fZFyevGiT0
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 29, 2025
30 ऐसे नाम, जिन्हें पड़ोसी नहीं जानते
दिग्विजय सिंह स्थानीय कांग्रेसियों के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 189, मकान नंबर 70 पर पहुंचे। यहां मतदाता सूची की जांच के दौरान करीब 30 ऐसे नाम सामने आए जिन्हें स्थानीय लोग नहीं पहचानते।
मौके पर मौजूद मौहल्ले के लोगों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया मतदाता सूची में दर्ज लोगों के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं हैं। इसके अलावा इन नाम के लोगों को यहां कभी नहीं देखा गया।
फील्ड वेरिफिकेशन में यह भी खुलासा
फील्ड पर हुए फिजिकल वेरिफिकेशन में कई संदिग्ध स्पॉट सामने आए हैं। दिग्विजय सिंह भी उसी घर के सामने पहुंचे जिसमें 30 ऐसे नाम सामने आए थे, जहां वे रहते ही नहीं हैं।
BLO जवाब नहीं दे पाईं
एक अन्य केंद्र पर सिंह ने मतदान सूची में लापता नामों को लेकर बीएलओ प्रतिभा भीलवारे से जानकारी मांगी। लेकिन बीएलओ कोई ठोस जवाब नहीं दे पाईं और जवाब गोलमोल रहा।
सिंह ने की हाई लेवल जांच की मांग
दिग्विजय सिंह ने इन गड़बड़ियों को गंभीर बताया और कहा कि "मतदाता सूची में छेड़छाड़ लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।"
ये लोग रहे मौजूद
जांच के दौरान कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के अलावा पार्टी कार्यकर्ता सुरेश साहू, अमित खत्री, विजेंद्र शुक्ला, तारिक अली, अहमद खान, दीपक दीवान, अमजद लाला, प्रिंस नवांगे, अनूप पांडे, संदीप सरवैया, मो. राजिक, इकराम खान, अलीम उद्दीन, फहीम बख्श, केशव मोरे, दीपक खटिक, अनस उर रहमान और मुजाहिद सिद्दीकी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: Bhopal SIR: भोपाल नगर निगम के 75 इंजीनियर को बनाया BLO सहायक, कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, जानें क्यों लिया यह फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें