/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/blo-salary-hike-2025-11-27-09-45-54.jpg)
BLO Salary Hike: निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के बूथ लेवल अधिकारियों का वार्षिक मानदेय बढ़ाकर उनकी जिम्मेदारी और मेहनत को आधिकारिक मान्यता दी है। आयोग के नए आदेश के तहत अब बीएलओ को सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे, जबकि पहले उन्हें 6 हजार रुपए दिए जाते थे। यह बदलाव मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य और फील्ड स्तर पर उनकी भूमिका को देखते हुए किया गया है।
ये भी पढ़ें- MP Police: पुलिस अधिकारी जनता से हमेशा विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार करें, प्रशिक्षु IPS अफसरों से बोले DGP मकवाना
बीएलओ, पर्यवेक्षकों और अधिकारियों के मानदेय में बदलाव
नए आदेश के बाद बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए मिलने वाला प्रोत्साहन भी 1000 से बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया गया है। बीएलओ पर्यवेक्षकों का वार्षिक मानदेय अब 18 हजार रुपए हो गया है, जो पहले 12 हजार था। पहली बार ईआरओ (Electoral Registration Officer) को 30 हजार रुपए और एईआरओ को 25 हजार रुपए का वार्षिक मानदेय तय किया गया है। इसके अलावा SIR (Special Intensive Revision) के लिए 6000 रुपए का विशेष प्रोत्साहन भी जोड़ा गया है।
राज्य में 65 हजार से अधिक बीएलओ कार्यरत
प्रदेश में इस समय 65,014 से ज्यादा बूथ लेवल अधिकारी कार्यरत हैं। यह निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ें हैं, जो मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान अपडेट की गई है। आयोग का कहना है कि बीएलओ और उनके पर्यवेक्षक मतदाता डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश के कई शहरों में पारा दस डिग्री से नीचे, दो दिन बाद सर्दी और तेज होगी, जानें मौसम का हाल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें