MP Aadhaar Update Centre: अब आधार अपडेट के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं,प्रदेश के कई जिलों में खुलने जा रहे हैं नए आधार सेवा केंद्र

UIDAI अब मध्यप्रदेश के कई जिलों में नए आधार सेवा केंद्र खोलने जा रहा है, जिससे लोगों को आधार अपडेट में राहत मिलेगी। अब लोगों को आधार अपडेट के लिए बड़े शहर आने की जरूरत नहीं होगी।

aadhar sewa kendra

MP Aadhaar Update Centre: भोपाल में एमपी नगर और नर्मदापुरम रोड स्थित दो बड़े आधार सेवा केंद्र बंद होने के बाद लोगों को आधार अपडेट कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रोज लगभग 1000 लोग इन केंद्रों पर आधार अपडेट करवाने पहुंचते थे, जिनमें से 300 से 500 लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्लॉट लेकर आते थे। लेकिन अब स्थिति बदलने जा रही है। UIDAI ने नई व्यवस्था लागू करते हुए प्रदेश के कई जिलों में नए आधार सेवा केंद्र खोलने की तैयारी तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें- VIT Bhopal Update: सरकार ने वीआईटी भोपाल को भेजा सख्त नोटिस, तोड़फोड़ और अव्यवस्था पर सात दिन में जवाब तलब

भोपाल में दो प्रमुख केंद्र बंद, नई कंपनी खोलेगी नया सेंटर

एमपी नगर जोन-1 में मल्टी-लेवल पार्किंग के सामने बना आधार सेवा केंद्र रविवार से बंद है। नर्मदापुरम रोड के शॉपिंग मॉल में संचालित दूसरा केंद्र दो दिन पहले बंद किया गया। यह दोनों केंद्र निजी एजेंसियों के पास थे। UIDAI अधिकारियों ने बताया कि काम नई कंपनी को दिया गया है, जो बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के सामने नारायण नगर में नया आधार सेवा केंद्र खोलने जा रही है। हालांकि बंद हुए केंद्रों के बाद भी पोस्ट ऑफिस और बैंकों की ब्रांच में आधार अपडेट की सुविधा जारी है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में ठंड ने तोड़ा 84 साल का रिकॉर्ड, दिसंबर में और बढ़ेगी सर्दी, शीतलहर और बारिश का अलर्ट

शहर में कहां मिल रही है आधार अपडेट की सुविधा

भोपाल में जीपीओ रॉयल मार्केट, सेंट्रल टीटी नगर, विद्या नगर, कोलार रोड, भेल और एमएल नगर के डाकघरों में आधार सेवा केंद्र चालू हैं। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य बैंकों की करीब 10% शाखाओं में भी आधार अपडेट किया जा रहा है।

अब प्रदेश के जिलों में खुलेंगे नए आधार सेवा केंद्र

UIDAI ने प्रदेश भर में नागरिकों को राहत देने के लिए आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra with 8 kits) जिला स्तर पर खोलने की योजना शुरू कर दी है। इन केंद्रों के फेज-2 और फेज-3 में कई जिलों में सुविधा शुरू होने जा रही है, जिससे लोगों को आधार अपडेट के लिए अब भोपाल या इंदौर जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- IAS Santosh Verma Controversy: एससी संगठनों में बढ़ी नाराजगी, संतोष वर्मा को सुरक्षा देने की मांग, 30 सेकंड के वीडियो क्लिप को बताया भ्रामक

इन जिलों में शुरू होगी आधार अपडेट की नई सुविधा

अलीराजपुर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, देवास, धार, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खर्गोन, मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन और विदिशा में यह सुविधा फेज-2 और फेज-3 के तहत शुरू की जाएगी।

प्रदेश के जिन जिलों में आधार अपडेट की नई सुविधा शुरू होगी (फेज-2 व फेज-3)

क्रमांकजिला
1अलीराजपुर
2बालाघाट
3बड़वानी
4बैतूल
5भिंड
6छतरपुर
7छिंदवाड़ा
8देवास
9धार
10ग्वालियर
11जबलपुर
12झाबुआ
13कटनी
14खंडवा
15खर्गोन
16मंडला
17मंदसौर
18मुरैना
19नरसिंहपुर
20रायसेन
21राजगढ़
22रतलाम
23रीवा
24सागर
25सतना
26सीहोर
27सिवनी
28शहडोल
29शिवपुरी
30सीधी
31सिंगरौली
32टीकमगढ़
33उज्जैन
34विदिशा

UIDAI के लक्ष्य के अनुसार 15 मार्च 2026 तक 40% और 15 सितंबर 2026 तक 100% जिलों में आधार सेवा केंद्र स्थापित कर दिए जाएंगे। इससे लोगों को आधार अपडेट के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा और काम तेजी से हो सकेगा।

FAQ

आधार अपडेट करवाने के लिए क्या जरूरी दस्तावेज होते हैं?
आधार अपडेट कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने पहचान (Identity) और पते (Address) का सही दस्तावेज लेकर जाना होता है। पहचान अपडेट करने के लिए पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट मान्य होते हैं। पता अपडेट करने के लिए बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, किराया अनुबंध या किसी सरकारी विभाग द्वारा जारी पता प्रमाण पत्र काम आता है। मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं लगता, लेकिन बायोमेट्रिक सत्यापन (biometric verification) आवश्यक होता है। बच्चे की उम्र अपडेट करने या नए बायोमेट्रिक के लिए जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल से जारी प्रमाण पत्र मान्य होते हैं।
आधार सेवा केंद्र में 8 किट वाले सेंटर का क्या मतलब होता है?
8 किट आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra with 8 kits) का मतलब है कि उस केंद्र में एक साथ 8 पूरी तरह डिजिटल सेटअप काम करते हैं। हर किट में कैमरा, बायोमेट्रिक मशीन, दस्तावेज स्कैनर और पूरा अपडेट सिस्टम शामिल होता है। इसका फायदा यह है कि एक समय में 8 लोग आधार अपडेट करा सकते हैं, जिससे भीड़ कम होती है और प्रतीक्षा समय (waiting time) काफी कम हो जाता है। UIDAI इन्हें हाई-कैपेसिटी केंद्र मानता है और बड़े शहरों या अधिक आबादी वाले जिलों में ऐसी सुविधा शुरू की जा रही है। इन केंद्रों पर फोटो, फिंगरप्रिंट, दस्तावेज अपडेट, नए आधार की प्रक्रिया और बायोमेट्रिक अपडेट सभी एक ही जगह हो जाते हैं।
एमपी में 8 किट आधार सेवा केंद्र कहां-कहां खुलने जा रहे हैं?
UIDAI ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में आधार सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है, ताकि लोगों को आधार अपडेट के लिए बड़े शहरों में न आना पड़े। फेज-2 और फेज-3 के तहत जिन जिलों में ये केंद्र शुरू होंगे, उनमें शामिल हैं: अलीराजपुर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, देवास, धार, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खर्गोन, मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन और विदिशा। UIDAI का लक्ष्य है कि 15 मार्च 2026 तक 40 प्रतिशत सेंटर और 15 सितंबर 2026 तक 100 प्रतिशत सेंटर पूरे राज्य में खोल दिए जाएं।
भोपाल में कौन से आधार सेवा केंद्र बंद हुए हैं और इसकी वजह क्या है?
भोपाल में एमपी नगर जोन-1 में मल्टी-लेवल पार्किंग के सामने स्थित आधार सेवा केंद्र और नर्मदापुरम रोड के पहले शॉपिंग मॉल में बना दूसरा आधार केंद्र बंद कर दिया गया है। दोनों केंद्र निजी कंपनियों के माध्यम से संचालित हो रहे थे। UIDAI ने अब यह काम नई कंपनी को सौंपा है, इसलिए पुरानी एजेंसियों के केंद्र बंद किए गए हैं। लोग रोज इन केंद्रों पर लगभग 1000 आधार अपडेट कराने पहुंचते थे, इसलिए बंद होने से कुछ दिनों के लिए परेशानी बढ़ी है। नई कंपनी बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के सामने नारायण नगर में नया केंद्र शुरू करने जा रही है।

ये भी पढ़ें- Jabalpur ITI Teacher: आईटीआई टीचर ने छात्र से की अभद्रता, कहा- जूते मारूंगा, NSUI ने की कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article