Advertisment

Mhow Loot: महू में शराब व्यापारी के कर्मचारियों से 10 लाख रुपये लूटे, पैसों से भरा बैग लेकर भागे बाइक सवार

इंदौर के महू में लूट की वारदात हुई। बैंक से 10 लाख रुपये लेकर आ रहे शराब व्यापारी के कर्मचारियों का बैग छीनकर अज्ञात बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।

author-image
Rahul Garhwal
Mhow sharab vyaprai loot 10 lakh rupees hindi news indore

Mhow Loot: इंदौर के महू में बैंक एक बैंक के सामने 10 लाख रुपये की लूट हो गई। शराब व्यापारी के कर्मचारी बैंक से 10 लाख रुपये लेकर आ रहे थे। अज्ञात बाइक सवारों ने हमला किया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

Advertisment

बैग देखते ही अटैक

ड्रीमलैंड चौराहे पर बैंक बड़ौदा के बाहर बदमाशों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब बाजार में चहल-पहल थी। जैसे ही बदमाशों ने कर्मचारियों को पैसों के साथ देखा तो अटैक करके बैग छीन लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

mhow loot
महू में 10 लाख की लूट

10 लाख रुपये की लूट होते ही शराब कंपनी के कर्मचारियों ने अपने ठेकेदार बद्री फौजी को फोन किया। उन्होंने फौरन पुलिस को बताया। कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एडिशनल SP रूपेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके और उनकी बाइक का नंबर मिल सके।

ठेकेदार को कर्मचारियों पर ही शक

शराब ठेकेदार बद्री फौजी के बेटे अमन ठाकुर ने इस लूट को लेकर अपने ही कर्मचारियों पर शक जताया है। अमन का कहना है कि तीनों कर्मचारी मानपुर के रहने वाले हैं। जिस जगह ये घटना हुई, वहां ठीक सामने यातायात पुलिस की चौकी भी है। अमन का कहना है कि अगर बीच बाजार में लूट होती तो कर्मचारी कम से कम चोरों का पीछा करते या शोर मचाते, लेकिन उन्होंने ऐसी कोशिश नहीं की। मालिक को लग रहा है कि इस वारदात में कर्मचारी ही शामिल हो सकते हैं।

Advertisment

Indore Journalist Attacked

Indore Journalist Attacked: मध्य प्रदेश के इंदौर आरटीओ ( Indore RTO) कार्यालय में पत्रकार पर हुए हमले की बीजेपी ने निंदा की है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशीष अग्रवाल ने कहा,  घटना की निंदी की है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Mhow loot Mhow sharab vyaprai loot Mhow 10 lakh loot
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें