/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/mhow-sharab-vyaprai-loot-10-lakh-rupees-hindi-news-indore-2025-11-28-19-17-05.jpg)
Mhow Loot: इंदौर के महू में बैंक एक बैंक के सामने 10 लाख रुपये की लूट हो गई। शराब व्यापारी के कर्मचारी बैंक से 10 लाख रुपये लेकर आ रहे थे। अज्ञात बाइक सवारों ने हमला किया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
बैग देखते ही अटैक
ड्रीमलैंड चौराहे पर बैंक बड़ौदा के बाहर बदमाशों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब बाजार में चहल-पहल थी। जैसे ही बदमाशों ने कर्मचारियों को पैसों के साथ देखा तो अटैक करके बैग छीन लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/mhow-loot-2025-11-28-21-37-12.jpg)
10 लाख रुपये की लूट होते ही शराब कंपनी के कर्मचारियों ने अपने ठेकेदार बद्री फौजी को फोन किया। उन्होंने फौरन पुलिस को बताया। कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एडिशनल SP रूपेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके और उनकी बाइक का नंबर मिल सके।
ठेकेदार को कर्मचारियों पर ही शक
शराब ठेकेदार बद्री फौजी के बेटे अमन ठाकुर ने इस लूट को लेकर अपने ही कर्मचारियों पर शक जताया है। अमन का कहना है कि तीनों कर्मचारी मानपुर के रहने वाले हैं। जिस जगह ये घटना हुई, वहां ठीक सामने यातायात पुलिस की चौकी भी है। अमन का कहना है कि अगर बीच बाजार में लूट होती तो कर्मचारी कम से कम चोरों का पीछा करते या शोर मचाते, लेकिन उन्होंने ऐसी कोशिश नहीं की। मालिक को लग रहा है कि इस वारदात में कर्मचारी ही शामिल हो सकते हैं।
BJP ने इंदौर RTO में पत्रकार पर हुए हमले की निंदा की, पूर्व CM कमलनाथ ने कही ये बात
/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/indore-journalist-attacked-2025-11-28-17-26-08.jpg)
Indore Journalist Attacked: मध्य प्रदेश के इंदौर आरटीओ ( Indore RTO) कार्यालय में पत्रकार पर हुए हमले की बीजेपी ने निंदा की है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशीष अग्रवाल ने कहा, घटना की निंदी की है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, पत्रकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें