Advertisment

MP में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन: एमपी के सीएम मोहन यादव का ऐलान, मुलताई का नाम बदलेगा, अब मूलतापी से होगी पहचाना

धार के पीजी कॉलेज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- अगले महीने कटनी और पन्ना जिले में दो मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे।

author-image
sanjay warude
JP Nadda visits Dhar Betul

JP Nadda visits MP:  मध्यप्रदेश के धार और बैतूल जिले में मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया गया।

Advertisment

बैतूल में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के दौरान सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया कि अब मुलताई का नाम बदलेगा और अब मूलतापी से पहचाना जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इसको लेकर मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे राज्य सरकार आगे बढ़ाएगी। सीएम ने बैतूल में आदिवासी संग्रहालय के निर्माण का भी ऐलान किया।

पीपीपी मोड पर धार में देश का पहला मेडिकल कॉलेज

JP Nadda visits MP
बैतूल जिले में मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया गया।

धार के पीजी कॉलेज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के साथ मध्यप्रदेश के धार में देश का पहला पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन हो रहा है। सिर्फ एक बिल्डिंग ही नहीं होगी, बल्कि यहां से गांव-गांव में एमबीबीएस डॉक्टर पहुंचेगा। अगले महीने कटनी और पन्ना जिले में दो मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे।

Advertisment

प्रदेश सरकार ने 1 रुपए में 25 एकड़ जमीन दी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में पीपीपी मोड के मेडिकल कॉलेज के लिए 1 रुपए में 25 एकड़ जमीन दी। अब गंभीर बीमारियों का इलाज यहीं हो जाएगा। आदिवासी भाई-बहन यहीं डॉक्टर बनेंगे। नर्स, काम्पाउंडर, पैरामेडिकल स्टाफ तैयार होंगे।

यह सूर्यपुत्री मां ताप्ती का उद्गम स्थल

स्थानीय विद्वान और पंडित सौरभ जोशी के अनुसार, प्राचीन काल में इस नगर को ‘मूलतापी’ के नाम से ही जाना जाता था। शब्दकोश की दृष्टि से इसका अर्थ अत्यंत गहरा है, क्योंकि यह ताप्ती नदी का मूल उद्गम स्थान है। देश की प्रमुख जीवनदायिनी नदियों में शुमार सूर्यपुत्री मां ताप्ती का उद्गम स्थल होने के कारण यह क्षेत्र अनादि काल से श्रद्धा का केंद्र रहा है।

ये भी पढ़ें: MP की वोटर लिस्ट के SIR में चौंकाने वाले आंकड़े: इंदौर में सबसे ज्यादा 3.9 लाख अनमैप-अब्सेंट, भोपाल दूसरे नंबर पर, शिफ्टेड वोटरों में सबसे आगे

Advertisment
JP Nadda visits MP Dhar Betul Medical College
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें