Advertisment

एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: सरकारी अस्पताल के इन डॉक्टरों को राहत, कोर्ट ने कहा- बॉन्ड शर्त सिर्फ नए कैंडिडेट्स पर लागू

MP Government PG Doctor Bond Rule: मध्यप्रदेश की हाईकोर्ट ने प्रदेश के सरकारी अस्प्तालों में कार्यरत इन सर्विस डॉक्टरों के पक्ष में एक एतिहासिक फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट की डंबल बैंच ने कहा कि, मे​डिकल पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी सेवा के लिए बॉन्ड भरने की जरुरत नहीं है।

author-image
sanjay warude
MP Government PG Doctor Bond Rule

MP Government PG Doctor Bond Rule: मध्यप्रदेश की हाईकोर्ट ने प्रदेश के सरकारी अस्प्तालों में कार्यरत इन सर्विस डॉक्टरों के पक्ष में एक एतिहासिक फैसला सुनाया है।

Advertisment

जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस प्रदीप मित्तल की खंडपीठ सनवाई करते हुए मध्यप्रदेश स्वायत्त मेडिकल एवं दंत स्नोतकोत्तर पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2017 की व्याख्या की, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रवेश नियम के नियम 11 के तहत बॉन्ड की शर्त सिर्फ नए कैंडिडेट्स पर लागू होंगे। 

पीजी के बाद बॉन्ड भरने की जरुरत नहीं

हाईकोर्ट की डंबल बैंच ने साफ तौर पर यह भी कहा है कि, जो डॉक्टर पहले से सरकारी सेवा में हैं, उन्हें मे​डिकल पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी सेवा के लिए बॉन्ड भरने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ये डॉक्टरा पहले से ही सरकारी तंत्र का हिस्सा हैं, उन पर यह अतिरिक्त बोझ नहीं डाल सकते। 

मूल शैक्षणिक दस्तावेज वापस लौटाए जाएं

हाईकोर्ट का यह आदेश डॉ दीपाली बैरवा द्वारा दायर याचिका पर दिया गया है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से मांग की थी कि उन्हें ग्रामीण सेवा बॉन्ड की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए। उनके मूल शैक्षणिक दस्तावेज वापस लौटाए जाएं। कोर्ट ने इस दलील को स्वीकार करते हुए डॉक्टरों के हक में फैसला दिया।

Advertisment

तथ्य छिपाने पर डॉक्टर की याचिका खारिज

हाईकोर्ट ने एक डॉक्टर द्वारा जानकारी छिपाने के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए याचिका को निरस्त कर दिया है। डॉ दीपाली बैरवा ने ग्रामीण सेवा बॉन्ड से मुक्ति और दस्तवेजों की वापसी के लिए याचिका लगाई थी।

तथ्य छिपाने पर डॉक्टर की याचिका खारिज

हाईकोर्ट ने एक डॉक्टर द्वारा जानकारी छिपाने के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए याचिका को निरस्त कर दिया है। डॉ दीपाली बैरवा ने ग्रामीण सेवा बॉन्ड से मुक्ति और दस्तवेजों की वापसी के लिए याचिका लगाई थी।

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड: करौंदी में पारा 4.7°C तक गिरा, बर्फीली हवाओं से ग्वालियर-चंबल में ठिठुरन, 15 जनवरी से नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की आहट

Advertisment

अनिवार्य शर्त का पालन पर दिया था एनओसी

राज्य सरकार ने न्यायालय को साक्ष्यों के साथ बताया कि याचिकाकर्ता पहले से रतलाम में मेडिकल आफिसर के पद पर कार्यरत थीं। उन्हें पीजी करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र इसी आधार पर दिया गया था कि वे ग्रामीण सेवा की अनिवार्य शर्त का पालन करेंगी।

क्या है ग्रामीण सेवा बॉन्ड ?

मेडिकल क्षेत्र में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार यह नियम बनाया है।
अनिवार्य सेवा: एमबीबीएस या पीजी के बाद डॉक्टर को कम से कम 1 साल ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना होती हैं।
जुर्माना राशि: यदि कोई डॉक्टर सेवा नहीं देना चाहता, तो उसे बॉन्ड की राशि चुकानी पड़ती है।
एमपी में नियम: मध्यप्रदेश में यह राशि कोर्स के आधार पर 10 लाख से 30 लाख रुपए तक होती है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान: कहा- SC-ST के MP-MLA कुत्तों की तरह, जिनके मुंह पर पट्टी, कोशिश हो आदिवासी हिंदू न बन पाए

Advertisment
MP news MP Government PG Doctor Bond Rule
Advertisment
चैनल से जुड़ें