Advertisment

जबलपुर में हिट एंड रन: तेज रफ्तार कार ने हाइवे की जाली पेंट कर रहे 20 से ज्यादा मजदूरों को कुचला, 2 की मौत, 11 की हालत गंभीर, हादसे के बाद भागा ड्राइवर

जबलपुर में एक कार ने 20 से ज्यादा मजदूरों को रौंद दिया। मजदूर हाइवे की जाली पेंट कर रहे थे, इसी दौरान कार ने उन्हें टक्कर मार दी। 2 की मौत हो गई। 11 मजदूरों की हालत गंभीर है।

author-image
Rahul Garhwal
Jabalpur hit and run case 20 labors accident hindi news

Jabalpur Hit And Run Case: जबलपुर में एक तेज रफ्तार कार ने 20 से ज्यादा मजदूरों को रौंद दिया। मजदूर हाइवे पर लगी जाली को पेंट कर रहे थे, इसी दौरान कार ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मारी। एक्सीडेंट में घायल 2 मजदूरों की मौत हो गई। 11 मजदूरों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Advertisment

हादसे के बाद की तस्वीरें

jabalpur accident
सड़क पर घायल मजदूर
jabalpur accident news
मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस
jabalpur accident hindi news
घायल मजदूरों को फौरन अस्पताल पहुंचाया

खाना खाते वक्त कार ने रौंदा

रिंग रोड के एकता चौक पर दोपहर करीब 2 बजे हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर खाना खा रहे थे। चैनवती बाई (40 साल) और लच्छो बाई (40 साल) ने दम तोड़ दिया। सभी मजदूर मंडला के बिहारिया गांव के रहने वाले हैं। पिछले डेढ़ महीने से जबलपुर में मजदूरी कर रहे हैं। डिवाइडर पर लगी लोहे की जालियों की सफाई के बाद वे वहीं बैठकर खाना खा रहे थे। बरेली से जबलपुर की ओर आ रही सफेद कार उन्हें रौंदते हुए निकल गई।

घायल मजदूर बोला- अचानक कार सामने आई

घायल मजदूर महंत उइके ने कहा कि हमारे सामने कार अचानक आई। इससे पहले कुछ समझ पाते वो सभी को कुचलते हुए निकल गई। हमारे कई साथी घायल होकर सड़क पर पड़े थे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: SC-ST, OBC संयुक्त मोर्चा महासम्मेलन: पूर्व विधायक ने कहा- कथावाचक विधवाओं को कहते हैं 'खाली प्लॉट', इन्हें जूते की माला पहनाकर नंगा घुमाए

घायल मजदूर

गुमशा बाई (40 साल)

मीराबाई (45 साल)

राजकुमारी बाई (35 साल)

गीता बाई उईके (40 साल)

वर्षा कुशराम (45 साल)

जमुना बाई (40 साल)

कृष्णा बाई (40 साल)

होरी बाई (35 साल)

लक्ष्मी गौंड (40 साल)

भगवती बाई (35 साल)

ज्ञानवती बाई (41 साल)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर:मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड: खजुराहो सबसे ठंडा, यहां का पारा 5.8°C, ग्वालियर में विजिबिलिटी घटकर 500-1000 मीटर रह गई

CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

बरेला TI अनिल पटेल ने कहा कि घायलों का इलाज जारी है। फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के CCTV कैमरों और टोल नाकों के फुटेज खंगाले रहे हैं। जल्द ही आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Advertisment
Jabalpur accident Jabalpur accident hindi news Jabalpur hit and run Jabalpur hit and run case Jabalpur accident labors Jabalpur hit and run labors
Advertisment
चैनल से जुड़ें