Advertisment

जबलपुर एक्सीडेंट का आरोपी ड्राइवर अरेस्ट: 13 मजदूरों को रौंदा था, 5 की मौत का जिम्मेदार, ट्रेन से पुणे भागने की फिराक में था

जबलपुर के बरेला में 13 मजदूरों को रौंदने वाले ड्राइवर लखन सोनी को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी 5 लोगों की मौत का जिम्मेदार है। आरोपी ट्रेन से पुणे भागने की फिराक में था।

author-image
Rahul Garhwal
jabalpur barela accident Driver Lakhan Soni arrested update hindi news

Jabalpur Barela Accident Driver Arrested: जबलपुर के बरेला में हाइवे पर काम कर रहे मजदूरों को तेज रफ्तार कार से रौंदने वाले आरोपी लखन सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 18 जनवरी को दर्दनाक हादसा हुआ था। 5 मजदूरों की मौत हुई थी और 11 गंभीर रूप से घायल थे।

Advertisment

लंच कर रहे मजदूरों को रौंदकर भागा था लखन सोनी

जबलपुर के बरेला में सड़के के किनारे काम के बाद खाना खा रहे मजदूरों को तेज रफ्तार कार से कुचलते हुए लखन सोनी फरार हुआ था। 5 मजदूरों की मौके पर मौत हुई थी। वहीं 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे।

कार मालिक से मिला सुराग

हादसे के बाद मामले में पुलिस ने कार मालिक दीपक सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जांच में सामने आया कि उस वक्त कार उसका भाई लखन सोनी चला रहा था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया जिसे लेकर लखन सोनी फरार हुआ था।

jabalpur car accident
आरोपी ने इस कार से मजदूरों को रौंदा था।

ये खबर भी पढ़ें:अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस: पीसी शर्मा ने किया उपवास और धरना, जीतू पटवारी बोले- संतों का अपमान कर रही BJP सरकार

Advertisment

पुणे भागने की फिराक में था आरोपी

बरेला पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम आरोपी लखन सोनी को ढूंढ रही थीं। मुखबिर से सूचना मिली कि लखन सोनी जबलपुर स्टेशन के पास बाहर भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करके उसे ट्रेन की बोगी से ही अरेस्ट कर लिया। गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि लखन सोनी पुणे जाने की फिराक में था। वो कटनी से ट्रेन बैठा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने जानकारी मिलते ही उसे टिकट सहित ट्रेन की बोगी से पकड़ लिया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर:भोपाल में लग्जरी ओल्ड एज होम शुरू: इतना देना होगा एक कमरे का किराया, खाने-पीने से लेकर एडवांस केयर तक मिलेंगी ये ​सुविधाएं

मृतकों के परिजन ने किया था चक्काजाम

बरेला में हादसे के बाद मृतकों के परिजन ने डेडबॉडी के साथ घटनास्थल पर प्रदर्शन किया था। उनके समर्थन में हजारों ग्रामीण भी पहुंचे थे। परिजन ने NHAI, शासन-प्रशासन के खिलाफ 5 घंटे तक नारेबाजी की थी। नेशनल हाइवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा था। ASP सूर्यकांत शर्मा, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड और SDM अभिषेक सिंह के कई घंटों तक मनाने के बाद परिजन ने धरना खत्म किया था।

Advertisment

आरोपी लखन सोनी के खिलाफ BNS की धारा 281, 125(A), 125(B), 105 और मोटरयान अधिनियम की धारा 184, 134, 187, 177 के तहत FIR दर्ज की गई है।

jabalpur Hit and Run jabalpur accident news Jabalpur accident Jabalpur accident hindi news Jabalpur accident labors
Advertisment
चैनल से जुड़ें