Advertisment

Jabalpur: SC-ST सम्मेलन में बवाल, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, किताब में लिखी थीं देवी-देवताओं पर अपमानजनक बातें

जबलपुर के मानस भवन में आयोजित SC-ST-OBC सम्मेलन में विवादित पुस्तक बेचने के बाद हंगामा हो गया था। सम्मेलन में शामिल लोगों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था, पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Vikram Jain
jabalpur sc st obc conference violence 5 arrested controversial book issue hindi news zvj

Jabalpur SC-ST-OBC Conference Vivad: जबलपुर के मानस भवन में आयोजित हुए पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन में कुछ दिन पहले हुआ विवाद अब बड़ा मामला बन चुका है। सम्मेलन में बेची जा रही एक विवादित किताब 'पोल खोल पुराण' और  'सच्ची रामायण' को लेकर बढ़ा था, इन किताबों में भगवान राम, सीता, भरत सहित अन्य देवी देवताओं पर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। मामले में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प और मारपीट शुरू हो गई।

Advertisment

अब इस मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। विवादित किताब बेचने वाले आरोपी को सतना के नागौद से पकड़ा गया था। अन्य की पहचान जारी है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। (Jabalpur book controversy) 

विवादित किताबों को लेकर मचा बवाल

जबलपुर के मानस भवन में आयोजित SC-ST-OBC सम्मेलन उस समय विवादों में घिर गया जब सम्मेलन में एक आपत्तिजनक पुस्तक बेचे जाने की जानकारी सामने आई। बताया जा रहा है कि यहां बेची जा रहीं किताबों में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जैसे ही यह मामला हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को पता चला, उन्होंने मौके पर पहुँचकर विरोध शुरू कर दिया।

VHP कार्यकर्ताओं से हुई थी मारपीट

विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति बिगड़ गई और SC-ST-OBC सम्मेलन में शामिल कुछ लोगों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक से लेकर मारपीट तक हो गई। भीड़ ने सम्मेलन में पहुंचे VHP कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत किया था। वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...  Jabalpur Viral Video: SC-ST सम्मेलन में बवाल, भीड़ ने VHP कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा, आरोप- हो रही थीं हिंदू विरोधी गतिविधियां

हिंदू देवी-देवताओं पर लिखी थीं आपत्तिजनक बातें

सम्मेलन में बवाल की सबसे बड़ी वजह दो ऐसी किताबें थीं, जिनमें हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक और अपमानजनक बातें लिखी हुई थी। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जब इन पुस्तकों को खरीदा और उनका विवरण देखा, तो उन्होंने तुरंत आपत्ति दर्ज की।

विरोध जताने पर मामला तेजी से बढ़ा और गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुस्तक बेचने वाले युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद माहौल और बिगड़ गया, और मौके पर मौजूद भीड़ ने उलटा विहिप कार्यकर्ताओं को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही मिनटों में स्थिति पूरी तरह तनावपूर्ण हो गई।

Advertisment

VHP कार्यकर्ताओं की पिटाई से गरमाया माहौल

घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विवादित पुस्तक के खिलाफ प्रदेशव्यापी विरोध शुरू कर दिया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुस्तक बेचने वाले मुख्य आरोपी को सतना जिले के नागौद से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही कुल 5 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, जबकि कई अन्य की पहचान की जा रही है। 

पुलिस ने बताया कि जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी जारी है। आरोपियों की पहचान की जा रही है, मामले में बुक सेलर सहित अन्य आरोपियों के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

VHP, Jabalpur news, Jabalpur SC-ST-OBC Conference Violence, SC-ST Conference, Controversial book, Hindu organizations, Madhya Pradesh news  VHP Protest Jabalpur | VHP Workers assault 

Advertisment
madhya pradesh news jabalpur news Hindu organizations controversial book vhp VHP Protest Jabalpur VHP Workers assault SC-ST Conference Jabalpur SC-ST-OBC Conference Violence Jabalpur book controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें