Advertisment

MPPSC 2025: मेंस एग्जाम पर फिर संकट, 2026 की प्री परीक्षा के बाद ही होगी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 अब 2026 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही आयोजित होने की संभावना है। आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2026 की तारीख 26 अप्रैल तय कर दी है।

author-image
BP Shrivastava
MPPSC 2025 Mains

MPPSC 2025 Mains: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 अब 2026 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही आयोजित होने की संभावना है। आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2026 की तारीख 26 अप्रैल तय कर दी है, जिससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि 2025 की मेंस परीक्षा इससे पहले कराना संभव नहीं होगा। फिलहाल, यह परीक्षा हाईकोर्ट की रोक के कारण अटकी हुई है और इस मामले में 10 फरवरी को सुनवाई संभावित है।

Advertisment

इस वजह से पीएससी 2025 पर संकट

जानकारों के मुताबिक यदि 10 फरवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई होती है तो आयोग, कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखकर पीएससी एग्जाम कराने की अनुमति मांगेगा। जानकारों का मानना है कि यदि  अनुमति मिल भी जाती है तो पीएससी 2025 मेंस परीक्षा अप्रैल के अंत या मई 2026 से पहले कराना पीएससी के लिए आसान नहीं होगा।

इन कारणों से अप्रैल से पहले मेंस एग्जाम मुश्किल

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन पहले 9 जून 2025 को किया जाना था, लेकिन कोर्ट की रोक के चलते अब तक नई डेट्स की घोषणा नहीं हो सकी है। एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ. रवींद्र पंचभाई का कहना है कि कोर्ट में फरवरी में सुनवाई की उम्मीद है और इसी दौरान आयोग कोर्ट में अपना पक्ष रखेगा।

  1. मार्च: स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) 1.46 लाख कैंडिडेट्स होंगे शामिल

  2. 26 अप्रैल: एमपीपीएससी 2026  प्रारंभिक परीक्षा, औसतन 2 लाख कैंडिडेट्स

  3. फॉर्म सबमिशन: मेंस परीक्षा के लिए आवेदन, केंद्र निर्धारण और व्यवस्थाओं में 2 महीने से अधिक समय लगता है।

Advertisment

7 साल से देरी झेल रहे कैंडिडेट्स

पहले जहां चयन सूची एक साल में कम्पलीट होकर आ जाती थी, अब उसी प्रोसेज में डेढ़ से दो साल तक लग रहे हैं। राज्य सेवा परीक्षा 2019 और 2023 में भी कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हुई थीं। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, लेकिन लंबी सुनवाई के बाद पीएससी को चयन सूची जारी करने की मंजूरी मिली थी।

यह भी पढ़ें: छठी मंजिल की बालकनी की ग्रिल पर बैठा बच्चा, टला बड़ा हादसा

एमपीपीएससी चयन सूची में इस तरह हुई देरी 

एग्जाम का वर्षफाइनल सूची जारीकितनी देरी हुईकुल पद
राज्य सेवा 2020 चयन सूचीफरवरी 20232 साल260
राज्य सेवा 2021 चयन सूचीजून 2024डेढ़ साल283
राज्य सेवा 2022 चयन सूचीफरवरी 20252 साल से ज्यादा457

ये भी पढ़ें: Bhopal News: मासूम से रेप करने वाले आरोपी अतुल निहाले को फांसी की सजा, पानी की टंकी में मिला था 5 साल की बच्ची का शव

Advertisment
MPPSC 2025 Mains
Advertisment
चैनल से जुड़ें