Advertisment

Bhopal News: मासूम से रेप करने वाले आरोपी अतुल निहाले को फांसी की सजा, पानी की टंकी में मिला था 5 साल की बच्ची का शव

author-image
Preeti Dwivedi
bhopal-rape-case-update

Bhopal Rape Case News: भोपाल में मासूम से रेप मौत के आरोपी अतुल निहाले को फांसी की सजा बरकार रखी गई है। आपको बता दें इस मामले में भोपाल पॉक्सो कोर्ट के 10 मार्च 2025 के फैसले पर हाई कोर्ट ने मुहर लगा दी है। गौरतलब है आरोपी ने 5 साल की मासूम का रेप कर उसकी हत्या करने के बाद शव को फ्लैट की टंकी में डाल दिया था। कोर्ट ने इस केस को रेयरेस्ट ऑफ रेयर करार देते हुए ये फैसला सुनाया है। 

Advertisment

क्या है पूरा मामला 

पूरी घटना 24 सितंबर 2025 की है। 5 साल की मासूम बच्ची दादी के साथ शहजहानाबाद में रहती थी। दादी ने पोती को बड़े पापा के यहां किताब लाने भेजा था। किताब लाने भेजने के बाद बच्ची लापता हुई थी। जिसके बाद पुलिस को वाजपेई मल्टी में अतुल निहाले के घर से बच्ची का शव प्लास्टिक की टंकी में मिला था। 

डीएनए टेस्ट से साबित हुआ था आरोप 

इस मामले में बच्ची का शव पीएम के लिए भेजा गया था। डीएनए टेस्ट से आरोप साबित हुआ था। इसके बाद मामले में कुल 22 गवाहों की गवाही हुई। जिसमें मौखिक एवं अन्य साक्ष्य कोर्ट में पेश किए गए। इस मामले में आरोपी अतुल निहाले ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल किया। जिसमें उसने बताया कि उसने बच्ची का अपहरण कर उसका रेप किया और जिसके बाद उसकी हत्या कर दी। 

Advertisment

इस पूरी प्रकरण में उसकी मां और बहन ने भी आरोपी की मदद कर घटना को छिपाने में सहायदा की। आरोपी के घर से जो बच्ची के खून से सने कपड़े और चाकू बरामद हुए थे उनके आधार पर और डीएनए टेस्ट के आधार पर आरोपी का दोष सिद्ध हुआ।

bhopal horer case
5 साल की मासूम से रेप के बाद यहां रहवासियों ने हंगामा कर आरोपी को पकड़ने की मांग की थी।

पूरा स्वस्थ्य था आरोपी 

इस मामले में आरोपी के पक्ष से दावा किया गया था कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है, लेकिन अभियोजन पक्ष ने ये साबित कर दिया कि वह अपराध के समय पूरी तरह से स्वस्थ था। साथ ही इस वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया था। 

Advertisment

यहां देखें पूरे केस की टाइम लाइन 

24 सितंबर

  • बुधवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच 5 साल की बच्ची अचानक लापता हो गई।

  • दादी ने बच्ची को काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

  • इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

  • पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए अपहरण का केस दर्ज किया।

25 सितंबर

  • बच्ची की तलाश के लिए पुलिस ने 5 थानों की टीमें गठित कीं।

  • करीब 100 पुलिसकर्मियों ने एक हजार से ज्यादा फ्लैट्स की तलाशी ली।

  • पानी की टंकियों, नालों और आसपास के इलाकों में सघन सर्च अभियान चलाया गया।

26 सितंबर

  • बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को तेज बदबू महसूस होने लगी।

  • शक होने पर पड़ोसियों ने एक-एक कर फ्लैट्स की जांच शुरू की।

  • आरोपी की बहन ने अपने फ्लैट की जांच से पुलिस को रोकने की कोशिश की।

  • इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

  • पुलिस ने आरोपी के फ्लैट की पानी की टंकी से बच्ची का शव बरामद किया।

Advertisment

20 दिसंबर

  • पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट (चालान) पेश की।

18 मार्च 2025

  • कोर्ट ने मुख्य आरोपी अतुल निहाले को फांसी की सजा सुनाई।

  • वहीं उसकी बहन चंचल और मां बसंती को दो-दो साल की सजा दी गई।

यह भी पढ़ें:छठी मंजिल की बालकनी की ग्रिल पर बैठा बच्चा, टला बड़ा हादसा

bhopal news
Advertisment
चैनल से जुड़ें