/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/indore-new-year-party-murder-2026-01-01-08-51-24.jpg)
Indore New Year Party Murder: इंदौर के मल्हारगंज इलाके में 31 दिसंबर की देर रात दोस्त के मर्डर की खबर सामने आई। हुकुमचंद कॉलोनी निवासी पुष्पेन्द्र (22) की उसके ही दोस्त ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, पुष्पेन्द्र अपने जन्मदिन के मौके पर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इसी दौरान मजाक-मजाक में कहे गए अपशब्दों को लेकर उसका गब्बू उर्फ नीरज यादव से विवाद हो गया।
घायल दोस्त की इलाज के दौरान मौत
पार्टी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि नीरज यादव ने चाकू निकालकर पुष्पेन्द्र पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुष्पेन्द्र को दोस्त निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें: MP आंगनवाड़ी भर्ती: कार्यकर्ता और सहायिका बनने का सुनहरा मौका, 4767 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें डिटेल्स
आरोपी दोस्त हिरासत में
मल्हारगंज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि आरोपी नीरज यादव को अलसुबह हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें