Advertisment

इंदौर में पकड़ाया 1.18 करोड़ कैश: कार से प्लायवुड कंपनी के मालिक के फॉर्म हाउस जा रहा था पैसा, हिरासत में 3 युवक

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने कार से 1 करोड़ 18 लाख रुपए पकड़ा है। वाहन चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से रााशि बरामद हुई। पुलिस ने कार से पैसे लेकर जा रहे 3 युवकों को भी हिरासत में लिया है।

author-image
BP Shrivastava
Indore Cash Seizure

Indore Cash Seizure: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने कार से 1 करोड़ 18 लाख रुपए पकड़ा है। वाहन चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से रााशि बरामद।  पुलिस ने कार से पैसे लेकर जा रहे 3 युवकों को भी हिरासत में लिया है।

Advertisment

पुलिस चेकिंग में मिले 1.18 करोड़

जानकारी के अनुसार कनाडिया पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक कार को रोककर चेकिंग की गई तो डिक्की से 1 करोड़ 18 लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस ने पैसे लेकर जा रहे तीन लोगों से इस बारे में पूछताछ की तो वे इसका जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने कैश जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है। अब आगे की कार्रवाई आयकर विभाग कर रहा है।

पैसा प्लायवुड कारोबारी का !

यह रकम प्लायवुड कंपनी के मालिक सनद अग्रवाल की बताई जा रही है। पुलिस को शक है कि यह पैसा हवाला का हो सकता है।

हालांकि, अब तक रकम को लेकर प्लायवुड कंपनी के मालिक सनद अग्रवाल ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने मंगलवार, 30 दिसंबर की पुलिस ने घटना की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। सनद अग्रवाल की दो कंपनियां हैं- सेफ्लेक्स इंटरनेशनल लिमिटेड और मंत्रम टेक्नो फेब प्रा. लि.।

Advertisment

यह रकम प्लायवुड कंपनी के मालिक सनद अग्रवाल की बताई जा रही है। पुलिस को शक है कि यह पैसा हवाला का हो सकता है।

हालांकि, अब तक रकम को लेकर प्लायवुड कंपनी के मालिक सनद अग्रवाल ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने मंगलवार, 30 दिसंबर की पुलिस ने घटना की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। सनद अग्रवाल की दो कंपनियां हैं- सेफ्लेक्स इंटरनेशनल लिमिटेड और मंत्रम टेक्नो फेब प्रा. लि.।

अभियान के दौरान चल रही थी वाहन चेकिंग 

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने 31 दिसंबर के लिए शहर के आउटर थानों में विशेष चेकिंग के आदेश दिए थे। इसमें अवैध शराब और तस्करी जैसे मामलों पर खास ध्यान देने की बात थी। अभियान के दौरान बिचौली मर्दाना ब्रिज के पास पुलिस को एक कार में ये रकम मिली।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP सरकारी कैलेंडर 2026 जारी: मिलेंगी इतनी छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

मालिक ने बैग फार्म हाउस में पहुंचाने कहा था 

पुलिस ने जब बैग की जांच की, तो उसमें लगभग 1 करोड़ 18 लाख रुपए थे। कार में सवार तीन युवकों राजेश यादव, प्रभात अग्रवाल और आनंद ने पूछताछ में बताया कि ये कार प्लायवुड कंपनी के मालिक सनद अग्रवाल की है। उन्होंने ही ये बैग दिया था, जिसे फार्म हाउस में पहुंचाने के लिए कहा गया था।

ये भी पढ़ें: आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 25 लाख की लूट: अशोकनगर में बाइक सवार बदमाशों की वारदात

Advertisment
Indore Cash Seizure
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें